Bihar News: दरअसल बिहार में एक व्यक्ति की सिरकटी लाश मिली है लाश से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है लोगों ने जब सिर कटी लाश देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच धड़ को अपने कब्जे में ले ली है, पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मृतक की हत्या के बाद उसके सिर को आरोपी अपने साथ ले गया है, ताकि मृतक की पहचान ना हो.
साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी साथ ले गया सिर
आज सुबह अररिया जिले में फारबिसगंज हाईवे स्थित बरार ढाबा के समीप एनएच किनारे एक सिरकटी लाश मिली है लाश से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष की है.
लाश देखकर यह अनुमान लगाई जा रही है कि युवक की हत्या किसी धारदार चीज से हुई है, ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी साक्ष्य छिपाने के लिए या तो सिर अपने साथ ले गया है या कहीं और छिपा दिया है और धड़ को छोड़ फरार हो गया है.
लाश की पहचान की प्रयास जारी
सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण राम के अनुसार बदमाश सर को अपने साथ ले गया है, लाश की शिनाख्त के प्रयास जारी है, पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है.
वहीं इस मामले में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि लाश की पहचान नहीं हो पाई है इसके लिए लिएएफएसएल की टीम को बुलाई गई है, मामले की गंभीरता से जांच हो रही है.