Bihar Hindi News: जमुई जिले के अंतर्गत गणेश पूजा पंडाल में आर्केस्ट्रा के दौरान युवक बार डांसर के साथ हाथ में कट्टा व पिस्टल लेकर कर रहे थे नृत्य , ग्रामीणों के मुताबिक दो बार फायरिंग हुई जिसमें एक युवक बाल बाल बचा ।
जमुई जिले के अंतर्गत नवकाडीह में गणेश पूजा के पंडाल में हो रहे आर्केस्ट्रा में दो लड़कियों के साथ हथियार लेकर ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ,पंडाल में अश्लील भोजपुरी गाने चल रही थी युवक हाथ में हथियार लिए बार बालाओं के साथ मस्ती में झूम रहें थें , ग्रामीणों के मुताबिक एक ने फायरिंग कर दी जिस से एक युवक बाल बाल बचा ।
आर्केस्ट्रा में अभद्र व अतरंगी हरकत और हाथ में हथियार का वीडियो चुपके से ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को दे दिया , थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जांचोपरांत युवकों पर कार्रवाई होगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा आगे थाना अध्यक्ष कहा कि वैसे युवक पर भी कार्रवाई होगी जो साथ में ठुमके लगाने में मदद कर रहे थे।