कल यानी 15 सितंबर को कर्मा पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) झारखंड (Jharkhand) दौरे पर आए थे, प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर झामुमो (jmm) में आक्रोश बढ़ी है, प्रधानमंत्री के दौरे पर झामुमो ने निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री को जमकर खरे-खोटे सुनाएं हैं.
झामुमो ने प्रधानमंत्री के दौरे पर जमकर साधा निशाना
झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti morcha) ने प्रधानमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच पर केवल भूतों का जमावड़ा था, झामुमो की उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री ओबीसी आरक्षण, माइनिंग रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ और सरना धर्म कोड पर कुछ बोलेंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इन विषयों पर कुछ कहा ही नहीं उनके मंच पर तो भूतों से संबंधित बातें कही गई.
यह भी पढ़े:
- रांची में भाजपा का आक्रोश रैली में उलझे पुलिस और कार्यकर्ता हुआ विस्फोट (BJP’s anger in Ranchi,)
- उत्तर प्रदेश के बाद अब असम में भी लव जिहाद मामले में होगी उम्र कैद की सजा
- अयोध्या गैंग रेप पर सीएम योगी का बड़ा बयान, आरोपी के घर चलने वाली है बुलडोजर
- सरकार ने दिया बड़ा झटका, फिर से बढ़े एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
- अब झारखंड सरकार देगी महिलाओं को 1000 रुपए महीना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री भट्टाचार्य प्रधानमंत्री के दौरे पर की पलटवार
श्री भट्टाचार्य (Shri Bhattacharya) रविवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने नरेंद्र मोदी के दौरे पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड को उनसे बहुत सारी उम्मीदें थी वह अगर चुनावी मौसम में यहां आए थे तो जरूर ओबीसी आरक्षण मीनिंग रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ और सरना धर्म कोड पर कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने इन विषयों पर बात ही नहीं की उन्होंने तो केवल भूतों को याद किया, यहां तक की चंपाई सोरेन (Champai Soren) समेत 5-5 पूर्व सीएम भी अपने नेता से यह बात नहीं बुलवा सके अब आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता को जवाब देना होगा नहीं तो यह किस मुंह से जनता के बीच आएंगे और वोट की उम्मीद रखेंगे.
प्रधानमंत्री को केवल यहां भूत नजर आया
इसके साथ ही श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने केवल भूत की बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच संबोधित करते हुए भूत से जुड़े बातें कहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूत को याद करते हुए कहा कि किसी पार्टी का भूतपूर्व लीडर किसी और पार्टी में चला जाता है उन्होंने इस विषय को याद करते हुए कहा कभी कांग्रेस का लीडर, कभी झामुम का लीडर तो कभी जेवीएम का लीडर दूसरी पार्टी में चला जाता है इस प्रकार प्रधानमंत्री को केवल यहां भूत नजर आया.
अब करते हैं झारखंड के शहीदों को याद
सुप्रियो ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2012 से झारखंड आ रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी पोटो हो का नाम नहीं लिया लेकिन इस बार उन्होंने पोटो हो को याद किया है, दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोटो हो के नाम से युवा वर्ग के लिए योजना शुरू की है यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोटो हो का ख्याल आया नहीं तो उन्होंने झारखंड के कई बार दौरे किए लेकिन कभी पोटो हो का नाम नहीं लिया.
बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने पोटो हो नाम से ग्रामीण खेल योजना शुरू की है इसमें युवा वर्ग के ग्रामीण बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने की अवसर मिली है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा
कर्मा पूजा के अवसर पर झारखंड (Jharkhand) दौरे में आए मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana) की घोषणा की उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया.
डिस्ट्रिक माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट से केवल झारखंड का फायदा नहीं
सुप्रियो ने कहा झारखंड को उनसे बहुत उम्मीदें थी, उन्होंने डिस्ट्रिक माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बात तो की लेकिन इससे केवल झारखंड का ही नहीं उन सभी राज्यों को फायदा होगी जहां माइंस और मिनरल्स हैं.