औरंगाबाद के मदनपुर में एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से 10 लाख रुपए की मांग की, बता दे कि वह युवक मदनपुर थाना मोड निवासी कामदेव चौहान का पुत्र गोलू है.
गोलू 3 दिन पहले पटना जाकर रह रहा था उसने पटना के एक चाय दुकान में जाकर दुकानदार के फोन से अपने पिता को कॉल किया और बताया कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं अगर तुरंत 10 लाख रुपए कैश नहीं दिए जाएंगे तो कुछ भी हो सकता है, ऐसी खबर सुनकर उसके पिता घबरा गए और पुलिस स्टेशन जाकर इसकी जानकारी दी, हालांकि उन्होंने गोलू की गुमसुदगी की रिपोर्ट पहले ही लिखवाया था और पुलिस गोलू को ढूंढने में सफल भी हुए, बता दे की पुलिस द्वारा गोलू को कोतवाली थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.
अपहरण के मामले की जांच के दौरान पता चला कि गोलू अपने ही अपहरण का नाटक किया है, बता दे कि डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी ने जानकारी दी है कि गोलू पटना के चाय दुकान जाकर दुकानदार के फोन से अपने अपहरण का नाटक किया है फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है इसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.