नीट [NEET] 2024 की रिजल्ट जारी कर दी गई है परिणाम सामने आने के बाद एक छात्रा का गुस्सा एनटीए [NTA] पर फूट रहा है, दरअसल छात्रा ने नीट [NEET] की एग्जाम दी और नतीजा यह हुआ कि उसके रिजल्ट ही रोक दी गई अर्थात परिणाम जारी नहीं किए गए, अब ऐसे में छात्रा के साथ-साथ उसके परिवार वाले को भी शौक लगा कि आखिर रिजल्ट क्यों नहीं जारी की गई चलिए जानते हैं क्या असली वजह.
लखनऊ की आयुषी [Ayushi] ने 2024 में नीट [NEET] एग्जाम दिया और परिणाम जारी की गई तो अपना परिणाम सर्च किया लेकिन उन्हें परिणाम नहीं दिखी तो उन्हें लगा कि रिजल्ट साइट पर ट्रैफिक लगी है इसलिए रिजल्ट शो नहीं हो रहा लेकिन परिणाम जारी होने के 1 घंटे के बाद एनटीए की तरफ से आयुषी को मेल आती है कि आपकी ओएमआर फटी हुई है इस वजह से आपका परिणाम जारी नहीं किया गया, बता दे की नीट [NEET] एग्जाम की रिजल्ट 4 जून को जारी की गई थी.
Read : CLAT Exam 2025: कब होगी क्लैट (CLAT) एग्जाम, जानिए कौन-कौन से सब्जेक्ट की होती है परीक्षा
छात्रा ने एनटीए [NTA] को ठहराया जिम्मेदार
जैसे ही आयुषी [ Ayushi] को यह मैसेज मिला उनके साथ-साथ उनके परिवार वाले को शौक लगा, आयुषी [ Ayushi] एवं उसके परिवार वाले का कहना है कि आयुषी [ Ayushi] के साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ है इसे लेकर आयुषी [Ayushi] ने लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जैसा कि मैंने आपको बताया आयुषी को रिजल्ट न मिलने का वजह ओएमआर फटा हुआ बताया गया, जबकि आयुषी का कहना है कि उन्होंने बहुत सावधानी से आंसर शीट में गोल निशान भरा और परीक्षा केंद्र पर तैनात लोगों ने भी बड़े ही सतर्कता से उनकी आंसर शीट जमा की, अब ऐसे में ओएमआर कैसे फटी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है इसका जिम्मेदार उन्होंने एनटीए [NTA] को ठहराया है, नीट [NEET] की आंसर शीट जारी होने के बाद पता चला कि आयुषी को 720 में से 715 मार्क्स मिले हैं लेकिन फिर भी आयुषी की रिजल्ट नहीं जारी कि जाएगी.
720 में से 720 आने पर भी नहीं मिली अच्छी रैंक
आयुषी [Ayushi] का कहना है कि उनके आंसर शीट फट भी गई है तो भी उनका रिजल्ट जारी किया जाए उनके रिजल्ट को बाधित न किया जाए, आयुषी [Ayushi] ने लखनऊ के हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि जब तक उनके रिजल्ट को लेकर हाई कोर्ट कोई निर्णय नहीं लेता तब तक नीट के रिजल्ट की आगे की सभी प्रक्रिया रोक दी जाए.
4 जून को नीट [NEET] की रिजल्ट जारी की गई थी रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने नाराजगी जताई थी, कई छात्रों का आरोप है कि 720 में से 720 अंक आने के बावजूद एनटीए अच्छी रैंक नहीं दे रही है.