देशभर में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा NEET- UG की परीक्षा को लेकर बातें की जा रही है, लाखों छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है, सबकी नज़रें एक ही सवाल पर टिकी हुई है कि क्या अब NEET- UG का एग्जाम दोबारा से लिया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के क्या फैसला आएंगे , ऐसे में NTA और केंद्र सरकार ने हलफनामें ( Affidavit) के माध्यम से जानकारी साझा किया है।
NEET- UG परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने कड़ी जांच की मांग की है, हालांकि केंद्र सरकार ने तो पहले ही कोर्ट को साफ शब्दों में बता चुकी है कि NEET- UG की परीक्षा दोबारा नहीं होगी, इसके साथ NTA और केंद्र सरकार का मानना है कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का सामूहिक तौर पर गड़बड़ी नहीं हुआ है, बता दे की CJI डिवाइ चंद्रचूड़ (Divya Chandrachud),जस्टिस मनोज मिश्रा जस्टिस जी पाडरीवाला NEET – UG की परीक्षा से संबंधित हुई गड़बड़ी पर सुनवाई कर रही है।
कोर्ट दोबारा परीक्षा का आदेश दे सकती है
कोर्ट ने NTA से अनेकों सवाल किए हैं जिसमें कोर्ट ने पूछा कि क्वेश्चन पेपर किस प्रकार सुरक्षित रखा गया था, अगर एग्जाम सेंटर तक क्वेश्चन पेपर को भेजा गया तो ऐसे हालात में लीक कैसे हो सकता है इस पूरी प्रक्रिया का हलफनामें ( Affidavit) चाहिए , अगर कोर्ट जांच की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हुई तो कोर्ट की तरफ से NEET – UG की परीक्षा दोबारा करवाई जा सकती है, कोर्ट का ये मानना है कि अगर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पेपर लीक किया गया है तो यह बड़े पैमाने पर लीक हुआ होगा।
यह भी पढ़े : (Ambani) अंबानी के हाई प्रोफाइल शादी के खर्चे जानकर उड़ जाएंगे होश
केंद्र सरकार दोबारा एग्जाम के पक्ष में नहीं
केंद्र सरकार ने अपना हलफनामें ( Affidavit) को जारी किया और उसमें बताया कि NEET- UG की काउंसलिंग जुलाई के तीसरे हफ्ते में कराया जाएगा और यह काउंसलिंग चार चरण में कराई जाएगी ताकि परीक्षा की पवित्रता में किए गए गड़बड़ी का पता चल पाए जैसे ही गड़बड़ी का पता चलेगा उसे बाहर कर दिया जाएगा , केंद्र सरकार का मानना है कि 23 लाख विद्यार्थियों पर दोबारा परीक्षा का दबाव नहीं डाला जाए क्योंकि सभी विद्यार्थियों ने गलती नहीं किया है , केंद्र सरकार ने कहा है की काउंसलिंग के दौरान जिस भी अभ्यार्थी पर गड़बड़ी का आशंका पाया जाएगा तो उसकी हर स्तर को रद्द कर दी जाएगी।
NTA के हलफनामा
NTA ने बताया कि परीक्षा की गड़बड़ी पटना और गोधरा केंद्र पर हुई है, आगे NTA ने कहा कि जिस केंद्र पर गड़बड़ी पाया गया है वहां पर उपस्थित सभी छात्रों का रिजल्ट रोका गया है , NTA ने बताया कि टेलीग्राम पर हुए लीक का टाइम स्टांप 5 में 2024 को शाम 5:40 का है और परीक्षा 4 मई में को हुई है ऐसे में जो तस्वीर को वायरल किया गया है वह एडिटेड है इस प्रकार न NTA टेलीग्राम पर हुए लीक से नकारा है, NTA ने बताया कि लगातार सीसीटीवी कवरेज को देखा जा रहा है लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सांकेतिक चीजे नहीं दिख रही है।