भारत सहित एशिया की सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में शादी है लेकिन माहौल पूरे भारत में है , मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी राधिका मरचेंट के साथ 12 जुलाई को बंध जाएंगे शादी के बंधन में ,उनके शादी में देश सहित विदेशों से तमाम बड़ी हस्तियां भाग ले रही है , इस आलीशान शादी समारोह में अंबानी (Ambani) ने इतने पैसे लूटा दिए जितने कि हम सोच भी नहीं सकते हैं , मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मरचेंट के साथ 7 फेरे लेने वाले है , आलीशान शादी समारोह को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है और उनके मन में एक सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने शादी में कितने पैसे खर्च किए हैं आईए इस हाई प्रोफाइल शादी के कुछ खबरे जानते हैं ।
अंबानी (Ambani) ने बांके बिहारी को भेजा निमंत्रण
अंबानी ने बांके बिहारी को निमंत्रण पत्र भेजा, अनंत और राधिका के लिए आशीर्वाद की कामना किया वैसे मुंबई में शादी होनी है लेकिन मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी भेजा गया, मंदिर के पुजारी ने शादी के निमंत्रण पत्र भगवान के चरणों में अर्पित किया।
जानकारी दे दे की अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट का इंगेजमेंट (Anant Radhika Engagement Date) 19 दिसंबर 2022 को हुआ था, वही इंगेजमेंट पार्टी 19 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया , अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट का प्री वेडिंग 1 मार्च से 3 मार्च 2024 में हुआ , सभी को इनकी प्रीवेडिंग की वीडियो पसंद आई, यूरोपियन क्रूज पार्टी रखी गई, जो 29 मई से 1 जून 2024 तक चला जिसके कुछ वीडियो भी वायरल हुई थी , अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट का संगीत समारोह (Anant Radhika Sangeet) 5 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ , अब बारी है शादी की तो बता दे की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शादी (Anant Radhika Wedding) 12 जुलाई 2024 को होने वाली है वही 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है।

अनंत राधिका विवाह कार्ड (Anant Radhika Wedding Card)
अनंत और राधिका की शादी कार्ड को आकर्षक और सुंदर तरीके से बनाया गया है, एक सुनहरा बॉक्स है जिसे खोलते ही भगवान विष्णु की तस्वीरें छपी है उसे हटाते ही आनंदित कर देने वाले म्यूजिक सेट किया गया है अंदर में एक चांदी का बॉक्स है उसमें कुछ गिफ्ट है और निमंत्रण पत्र है इसमें भगवान गणेश और राधा कृष्ण की छोटी सी मूर्ति है जो सोने और चांदी की है , अनोखी शादी के कार्ड बनाने में अंबानी 6 लाख रुपए लगाए हैं लेकिन वास्तविक कीमत के बारे में बाहरी व्यक्ति को नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़े : लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 19 गंभीर रूप से घायल
अनंत राधिका शादी डेट (Anant Radhika Wedding Date)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का जलवा भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व देख रहा है, हर किसी की नजरे उनकी शादी वाले दिन पर टिकी हुई है, बता दे की अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई 2024 को होने वाली है , 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखी गई है, वहीं 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी है, हालांकि आम जनता को अनंत और राधिका की शादी के वीडियो का इंतजार है।

अनंत राधिका की शादी कहां हो रही है (Anant Radhika Wedding Place)
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी मुंबई के बांद्रा – कुर्ला कांप्लेक्शन (Bandra Kurla Complex) के अंदर जिओ वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में होने वाला है, जो किसी शीश महल से काम नहीं है , इसकी अद्वितीय और खूबसूरत संरचना के लिए मशहूर है इसीलिए इस खास जगह को वेडिंग के लिए चुना गया है जो बिल्कुल परफेक्ट है।
अनंत और राधिका की शादी में कौन कौन आया
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शहनाई 12 जुलाई को बजने वाली है, ऐसे में देश और दुनिया के दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की खबरें है , प्री वेडिंग में रिहाना के चर्चा थी शादी में हॉलीवुड के सिंगर जस्टिन बीबर का चर्चा है , इसके अलावा फिल्म जगत के सितारे , क्रिकेट जगत के सितारे देश और विदेश के बड़े व्यापारी और भी अन्य लोगों की आने की खबरें है।
अनंत राधिका की शादी की लागत (Anant Radhika Wedding Cost)
अनंत और राधिका की प्री वेडिंग के दौरान 1500 करोड रुपए खर्च किए गए यह सिर्फ एक अंदाजा है कुछ लोगों का मानना है कि प्री वेडिंग में 2500 करोड रुपए खर्च हुए थे , अनंत और राधिका के शादी में कितने पैसे खर्च हुए हैं इसका आंकड़ा बाहर निकल कर नहीं आया है , मुकेश अंबानी और नीता अंबानी परफॉर्मेंस के लिए जितने कलाकार बुलाया उसमें से कुछ ही कलाकार ऐसे हैं जिनके बारे में पता चल पाया है कि कितने रुपए दिय गय।

अनंत और राधिका की शादी में मुंबई ट्रैफिक डायवर्ट
इस हाई स्टैंडर्ड वाली शादी में मुंबई ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है और यह 12 से 15 जुलाई तक के लिए रहेगा , मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक X साइट पर जानकारी साझा किया है कहा है कि 12 से 15 जुलाई 2024 के दोपहर 1:00 से रात की 12:00 बजे के अंदर आम जनता के एंट्री रोकी गई है।