Bihar Hindi News: जमुई जिले के अंतर्गत गणेश पूजा पंडाल में आर्केस्ट्रा के दौरान युवक बार डांसर के साथ हाथ में कट्टा व पिस्टल लेकर कर रहे थे नृत्य , ग्रामीणों के मुताबिक दो बार फायरिंग हुई जिसमें एक युवक बाल बाल बचा । जमुई जिले के अंतर्गत नवकाडीह में गणेश पूजा के पंडाल में हो रहे आर्केस्ट्रा में दो लड़कियों के साथ हथियार लेकर ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ,पंडाल में अश्लील भोजपुरी गाने चल रही थी युवक हाथ में हथियार लिए बार बालाओं के साथ मस्ती में झूम रहें थें , ग्रामीणों के मुताबिक एक ने फायरिंग कर दी जिस से एक युवक बाल बाल बचा । आर्केस्ट्रा में अभद्र व अतरंगी हरकत और हाथ में हथियार का वीडियो चुपके से ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को दे दिया , थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जांचोपरांत युवकों पर कार्रवाई होगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा आगे थाना अध्यक्ष कहा कि वैसे युवक पर भी कार्रवाई होगी जो साथ में ठुमके लगाने में मदद कर रहे थे।
समस्तीपुर में भयंकर रोड हादसा , स्कूली बच्चों को ट्रक ने रौंदा
Bihar News: ताजपुर की तरफ से रफ्तार में आ अनियंत्रित ट्रक ने पांच स्कूली बच्चों को कुचल दिया दो कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई , हालाकि स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। समस्तीपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवकाटोल के पास ताजपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने 5 स्कूली बच्चों को अपने चपेट में ले लिया दो की मौत घटनास्थल परी हो गई तीन की हालत गंभीर बनी हुई है स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों के इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक चालक को पकड़ लिया है। मृतिका की पहचान 8 वर्षीय स्वाति प्रिया फतेहपुर निवासी ब्रह्मदेव सिंह व कृतिका कुमारी पिता राजेश कुमार साह के रूप में हुई है जबकि 13 वर्षीय मीना कुमारी पिता विष्णु देव सिंह ने बड़ी होशियारी से पानी में चलांग लगाकर अपना जान बचाई , घटनास्थल पर स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया पुलिस भी मौके पर पहुंची ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है बता दे की आक्रोशित लोगों ने स्कूल के समीप जाम कर दिया , एसडीओ संजय पांडे लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया।
प्रसिद्ध भोजपुरी इनफ्लुएंसर एक लड़की को शादी का झांसा देकर ऐंठ लिया 18 लाख ,पावर स्टार का खास है
Avinash Kumar Rajput News : भोजपुरी की प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर अविनाश सिंह राजपूत (Avinash Singh Rajput) जिसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर है उसने एक लड़की को शादी का झांसा देकर 18 लाख रुपए ऐंठा और यौन उत्पीड़न भी किया। अविनाश कुमार राजपूत (Avinash Singh Rajput) जो पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ कुछ गानों में रोल किया है और उनके साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है इसी का धौंस जमा कर एक 21 वर्षीय किशोरी को अपने जाल में फंसाया उससे शादी का वादा किया और 18 लाख रुपए ऐंठ लिया और आजमगढ़ से अगवा कर लिया है। पीड़िता के चाचा ने बीबी नगर थाना में आरोपी इनफ्लुएंसर अविनाश कुमार राजपूत के खिलाफ आजमगढ़ से अगवा करने के आरोप में प्राथमिक की दर्ज कराया है ,बीबी नगर थाना के इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि अविनाश कुमार राजपूत पीड़िता को आजमगढ़ से अगवा कर लिया है। अपराधी अविनाश कुमार राजपूत के नजदीकी के अनुसार वो लड़कियों को अपनी जाल में फंसाकर लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करता है इतना ही नहीं 15 लाख की “किया” (Kia) कार है जो अवनीश के पास वो ठगी के पैसों का ही है हाल ही में अविनाश एक स्कूटी भी खरीदा है ,हालाकि सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं
बिहार के दो नक्सलियों मोहम्मद चांद और कर्मबीर को पकड़ने पर दो-दो लाख का इनाम
मोहम्मद चांद और कर्मवीर पर दो-दो लाख रुपए का इनाम लगाया गया है, दोनों पटना के कुख्यातों पर ₹200000 का इनाम है जो भी इनका पता बताएगा उसे इनाम के तौर पर ₹200000 दिया जाएगा, वहीं गया के दो और नक्सलियों कमलेश रवानी और अनिल यादव को पकड़ने पर एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. सात अन्य अपराधियों पर भी इनाम दरअसल बिहार पुलिस ने सात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है जिनमें से दो माओवादी हैं इन माओवादी को पकड़ने पर पुलिस ₹200000 इनाम देगी, बताया जा रहा है कि यह सभी अपराधी गया, पटना और समस्तीपुर के हैं, अपराधी को पकड़े जाने पर पकड़ने वाले को ₹200000 के इनाम दिए जाएंगे. कई अलग-अलग तरह की अपराधों को दे चुके हैं अंजाम धर्मवीर 10 अलग-अलग तरह के आपराधिक मामलों पर फरार चल रहा है, जबकि मोहम्मद चांद सात अलग-अलग तरह के आपराधिक मामलों पर फरार चल रहा है ये दोनों हर बार अलग-अलग तरह कि अपराधों को अंजाम देता है और पुलिस की नजरों से बच जाता है, अंततोगत्वा पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो भी दोनों अपराधी को पकड़ने में पुलिस की मदद करेगा उसे ₹200000 के इनाम दिए जाएंगे.
औरंगाबाद के चमन बीघा के नहर में असंतुलित होकर गिरी कार, पांच लोगों की मौत
औरंगाबाद के दाउदनगर में बड़ी दुर्घटना घटी है इस बड़े दुर्घटने में पांच लोगों की जान चली गई, दरअसल औरंगाबाद के चमन बीघा के समीप असंतुलित होकर एक कार नहर में गिर गई जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई मृतिको में एक किशोर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पांचों कार में सवार होकर गुप्ता धाम से पटना की ओर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी नहर में जा गीरी और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, बीडीओ मो.जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस द्वारा सभी को नहर से बाहर निकाला गया, मृतकों के पहनावे से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कहीं से पूजा पाठ करके वापस आ रहे थे. मृतकों की में 38 वर्षीय दीपक कुमार, 37 वर्षीय कन्हाई राय कन्हाई कुमार के पुत्र, 12 वर्षीय रोहित कुमार , 30 वर्षीय नारायण चौहान, 32 वर्षीय रवि कुमार शामिल हैं, जानकारी के मुताबिक मृतकों में वाहन चालक आरा का रहने वाला है वहीं अन्य चार लोग पटना के राजीव नगर के रहने वाले थे.
सिम पोर्ट कराने के बहाने ठगा 26 लाख, रांची साइबर अपराध थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड के रांची में साइबर ठगी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है दरअसल वह व्यक्ति सिम पोर्ट करने के बहाने सिकायतकर्ता से फोन लिया और 26 लाख 13,000 रुपए निकाल कर जुआ खेला गया, दरअसल आरोपी फोन से जिओ से एयरटेल में सिम पोर्ट करा कर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर कर लिए और उन पैसों का जुआ खेल गया. दरअसल रामगढ़ के एक व्यवसायी के फोन से पैसे ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है, उसके फोन से 26 लाख 13,000 रुपए ठग लिया गया बता दें कि प्रदीप कुमार महतो नामक व्यक्ति ने रामगढ़ के व्यवसायी से जिओ से एयरटेल में सिम पोर्ट कराने के लिए फोन लिया था इसी दौरान उसने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और उन पैसों का जुआ खेल गया. आरोपी प्रदीप कुमार महतो रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के हेसगार्हा पुंडी का रहने वाला है लेकिन वह वर्तमान समय में हजारीबाग के कोलंबस कॉलेज के पीछे आनंदपुरी में रहकर ठेकेदारी करता था.
हथियार सप्लाई में अपराधी गिरफ्तार ,बोरा में था हथियार
एक युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया , अपराधी का पहचान अमन राज के रूप में हुआ है जिसे पुलिस ने शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के एसबीआई गली के पास से गिरफ्तार किया , डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि बुधवार को यह हथियार सप्लाई कर रहा था इसी बीच पुलिस घेराबंदी की और अपराधी को पकड़ लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार का सप्लाई हो रहा है ऐसे में एसटीएफ तथा डेल्हा थाना अध्यक्ष देवराज इंद्र पुलिस के साथ छापे मारे की , अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगा लेकिन पुलिस तुरंत मोर्चा को हैंडल किया और अपराधी को बोरा सहित पकड़ लिया , पुलिस जब बोरा खोली तो उसमें दो कट्टा और एक थनरेट मिला इसी बीच मुख्य आरोपी सोनल यादव भाग गया , डीएसपी ने बताया कि बड़की डेल्हा बस स्टैंड के पास रहने वाला राजेश यादव का बेटा है हालांकि इसका अपराध का और भी इतिहास रहा है हथियार सप्लाई इसका धंधा है।
रांची में डायरिया का कहर, अब तक तीन लोगों की जा चुकी है जानें
इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में डायरिया का कहर देखा जा रहा है, विधायक विकास कुमार मुंडा ने इसका जायजा लिया है, डायरिया फैलने की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. रांची जिला के लोधमा गांव में अब तक तीन लोग अपनी अंतिम सांस ले चुके हैं इन मृतकों की पहचान मंगल मछुआ (53 वर्ष), उनकी पत्नी कुंती देवी (47 वर्ष) और बैशाखी देवी (41 वर्ष) से हुई है. तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने इसकी जायजा लेते हुए डॉक्टर को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द गांव में मेडिकल कैंप लगाया जाए ताकि अन्य लोग इस बीमारी से बच पाए, बता दें कि विधायक विकास कुमार मुंडा मृतकों के परिजन से मिलने जाएंगे. डायरिया की वजह से कुंती देवी, बैसाखी देवी एवं मंगल छुआ गंभीर रूप से बीमार थे उनके बेहतर उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रिम्स के लिए रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
युवक को गूगल पर डॉक्टर का नंबर सर्च करना पड़ा महंगा , खाता से गायब हुआ 30000
Patna Latest News: साइबर क्राइम दिन-ब-दिन नए-नए हथकंडे के साथ लोगों के अकाउंट तक पहुंच कर उनका अकाउंट खाली करते रहता है , कभी वह लोन की मैसेज भेज देते हैं ,कभी बिजली बिल जमा करने की तो कभी गैस कनेक्शन रद्द करने के नाम पर ठग लेते हैं। शहर के कंकड़बाग निवासी गूगल पर डॉक्टर का नंबर सर्च कर रहा था वहां उसे एक नंबर मिला युवक ने नंबर पर कॉल किया लेकिन एक रिंग होते हीं कॉल कट हो गया थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से युवक के पास कॉल आया शातिर ठग कुछ देर तक युवक को अपनी बातों में फसाया और एक ऐप डाउनलोड करनी को कहा ,कहा कि आप ऐप डाउनलोड करो जिसमें आपको 5 रूपए खर्च होगी युवक ने उसके कहने पर वो ऐप डाउनलोड कर लिया थोड़ी देर बाद युवक के मोबाइल पर तीस हजार के ट्रांसफर का मैसेज आया तब युवक को होश आया कि वो ठगा गया।
सुनील चौधरी के हत्यारे गिरफ्तार, चाकू से गोदकर की थी हत्या
औरंगाबाद जिले के तेजपुरा गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ विदेशिया के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में पांच लोगों को दोषी करार दिया गया, संजय चौधरी और संजू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य हत्यारे पहले से ही जेल में हैं. तेजपुरा गांव निवासी अंतेश कुमार ने 13 फरवरी 2020 को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसके भाई को संजू चौधरी, संजय चौधरी, टुनू चौधरी, गबूदन चौधरी एवं गोलू चौधरी ने मिलकर चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया था जिससे उसके पेट और पीठ से काफी खून बह रहे थे उसे इस स्थिति में देख दाउदनगर के प्राथमिकी केंद्र लेजाया गया जहां उसने दम तोड़ दी. एपीपी देवेन्द्र शर्मा के अनुसार हत्यारे संजू चौधरी एवं संजय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं तीन हत्यारे टुनू चौधरी, गबूदन चौधरी एवं गोलू चौधरी पहले से ही कारागार में बंद हैं सभी आरोपियों को 18 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी.