एक युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया , अपराधी का पहचान अमन राज के रूप में हुआ है जिसे पुलिस ने शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के एसबीआई गली के पास से गिरफ्तार किया , डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि बुधवार को यह हथियार सप्लाई कर रहा था इसी बीच पुलिस घेराबंदी की और अपराधी को पकड़ लिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार का सप्लाई हो रहा है ऐसे में एसटीएफ तथा डेल्हा थाना अध्यक्ष देवराज इंद्र पुलिस के साथ छापे मारे की , अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगा लेकिन पुलिस तुरंत मोर्चा को हैंडल किया और अपराधी को बोरा सहित पकड़ लिया , पुलिस जब बोरा खोली तो उसमें दो कट्टा और एक थनरेट मिला इसी बीच मुख्य आरोपी सोनल यादव भाग गया , डीएसपी ने बताया कि बड़की डेल्हा बस स्टैंड के पास रहने वाला राजेश यादव का बेटा है हालांकि इसका अपराध का और भी इतिहास रहा है हथियार सप्लाई इसका धंधा है।