कुटुंबा प्रखंड के 25 विद्यालयों के विकास के लिए टोटल 10.23 करोड़ की मंजूरी दी गई है अभियंता कुमार आनंदवर्धन पुषण ने बताया कि यह योजना डीएम के निर्देश में जारी किया गया है उन्होंने बताया कि उत्तर कोयल नहर प्रमंडल की तकनीकी टीम को कार्यभार सौंपा गया है इसमें शौचालय का निर्माण व मरम्मती , किचन का निर्माण व मरम्मती , वृहत मरम्मती , अतिरिक्त वर्ग कक्षा का निर्माण , विद्युतीकरण इत्यादि आवश्यक चीज की निर्माण होगी. शिक्षा विभाग के लोग इस बात से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं कि योजनाओं का क्रियान्वयन उत्तर कोयल नहर विभाग के द्वारा की जा रही है विधायक प्रतिनिधि रामपति राम ने कहा कि कुटुंबा विधायक राजेश कुमार की अनुशंसा पर स्कूलों के विकास हेतु योजना की मंजूरी मिली है. इन विद्यालयों को मिले इतने राशि मिडिल स्कूल चंदौत 44.21 लाख मिडिल स्कूल कुसमा बसडीहा 44.47 लाख मिडिल स्कूल मटपा 36.00 लाख मिडिल स्कूल देवरिया 44.47 लाख उर्दू प्राइमरी स्कूल 39.71 लाख मिडिल स्कूल बरियावां 48.97 लाख मिडिल स्कूल तेतराईन 48.97 लाख मिडिल स्कूल हिंदी कोझी 39.71 लाख मिडिल स्कूल खेतपुरा 36.00 लाख टोले कोईरी बिगहा 38.00 लाख उत्क्रमित मिडिल स्कूल दरमी 45 .00 लाख मिडिल स्कूल वर्मा 48.97 लाख मिडिल स्कूल गौरा 31.50 लाख हाई स्कूल तुरता 48.97 लाख उत्क्रमित मिडिल स्कूल खैरा जीवा बिगहा 42.25 लाख मिडिल स्कूल उर्दू मुरौली बुजुर्ग 49.97 लाख उत्क्रमित मिडिल स्कूल भरौंधा 31.50 लाख मिडिल स्कूल भरथ 46.67 लाख मिडिल स्कूल सूही 23.03 लाख हाई स्कूल डुमरी 35.96 लाख उत्क्रमित मिडिल स्कूल हनेया खैरा 36.00 लाख मिडिल स्कूल पहरा 31.50 लाख उर्दू प्राइमरी स्कूल रहम बिगहा 39.71 लाख मिडिल स्कूल झखरी 48.97 लाख मिडिल स्कूल कसौटी 46.67 लाख
राजकुमार राव जीवन परिचय
Rajkumar Rao Biography: अपने अभिनय से सभी के दिल जीत लेने वाले अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) किसी परिचय के मोहताज नहीं राजकुमार राव (Rajkumar Rao) का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा में हुआ था इनका रियल नाम है राजकुमार यादव और निकनेम राज है. राज कुमार की एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल गुरुग्राम (Blue Bells model school gurugram) से कंप्लीट की और उच्च शिक्षा हेतु आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (atmaram sanatan dharma college) में दाखिला लिया इसके बाद फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे (Film and television institute of India Pune) से इन्होंने अपने आगे की पढ़ाई कंप्लीट की. करियर (Carrier) इन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2010 से की थी उनकी पहली फिल्म लव, सेक्स और धोखा थी, राजकुमार राव ने अपने करियर में बहुत ही स्ट्रगल किया है इन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र में स्त्री (stri), स्त्री 2 (stri 2), शादी में जरूर आना (shaadi Mein zaroor aana), जज मेंटल है क्या (judgemental hai kya), हम दो हमारे दो (Hum do Hamare do) से लेकर भेड़िया (Bhediya) जैसी कई हिट फिल्में दी है. Rajkumar Rao Movies स्त्री (stri), स्त्री 2 (stri 2), शादी में जरूर आना (shaadi Mein zaroor aana), जज मेंटल है क्या (judgemental hai kya), हम दो हमारे दो (Hum do Hamare do) भेड़िया (Bhediya) रागिनी एमएमएस (Ragini MMS) गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) राजकुमार राव फैमिली (Rajkumar Rao Family) राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फैमिली के बारे में बात करें तो उनके पिता का नाम सतपाल यादव था साल 2019 में उनका निधन हो गया था उनकी माता भी इस दुनिया में नहीं हैं. राजकुमार राव पत्नी (Rajkumar Rao Wife) राजकुमार राव ने 15 नवंबर साल 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा पॉल (patralekha Paul) से विवाह की पत्रलेखा एक अभिनेत्री हैं, बता दें कि दोनों साल 2010 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. नाम राजकुमार यादव राजकुमार राव एज 40 वर्ष इंस्टाग्राम rajkummar_rao एक्स @RajkummarRao व्यवसाय अभिनेता नेट वर्थ 81 करोड़ रूपय राजकुमार राव वाइफ पत्रलेखा
झारखंड में नाबालिक को मार कर जंगल में फेंका लाश
Jharkhand News: घटना पाकुड़ जिले की है , जहां बच्ची खेतों में अपने माता-पिता के साथ काम करने गई थी शाम होते ही माता-पिता साथ में लौट गय लेकिन लड़की नहीं लौटी , पुलिस छानबीन में जुटी है, ये घटना पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमापाड़ा गांव की है , जबरा पहाड़िया अपनी पत्नी और बेटी गंगा पहाड़िया के साथ खेतों में काम करने गए थे , शाम हुई तो काम खत्म करके तीनों घर को लौटने लगे तभी बेटी कही कि मैं दूसरे खेत को देख कर आऊंगी लेकिन वो देर शाम तक घर नहीं लौटी तब माता-पिता खोजबीन करने निकले लेकिन कहीं उसकी खबर नहीं मिली, एक व्यक्ति उसी ओर काम करने गया था उसने ही खबर दिया कि एक लाश जंगल की तरफ पड़ा है जब गंगा के पिता लाश देखने गए तो वह चौंक उठे क्योंकि लाश उनकी बेटी की ही थी, जबरा पहाड़िया तुरंत मुखिया को सूचित किए सभी मिलकर थाने में हत्या के आरोप में आवेदन दिया , सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौतम कुमार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया साथ ही पिता को आश्वासन दिया कि जल्दी आरोपियों पर कार्रवाई होगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा , थाना प्रभारी गौतम कुमार के आदेश पर पुलिस घटना की खोजबीन में लग गई है, ये भी जान लें हजारीबाग में बड़े पैमाने पर चल रहा गंदा काम , आवाज उठाने पर एक युवक को जमकर पीटा झारखंड में मंतातरण चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर कई वर्षों से हो रहा है , बड़ी आसानी से कट्टरपंथी के झोल में आकर झारखंड के लोग हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने में जुटे हैं. कट्टरपंथी तरह-तरह के परलोभन से झारखंड के लोगों को हिंदू धर्म को छुड़वाकर ईसाई धर्म में तब्दील कर रहे हैं , उन्हें नगद पैसे , चावल और न जाने क्या-क्या देने का वादा करके धर्मांतरण करवाने में जुटे हैं और चौंकाने की बात तो यह है कि इन सभी प्रलोभन में आकर हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को लोग अपना रहे हैं. दरअसल ये गंदा काम हजारीबाग जिले के अंतर्गत मंडई थाना के महेंद्र कॉलोनी में एक बंद घर में चल रहा था तभी एक युवक मंतातरण से इनकार किया इसके बाद वहां के इकट्ठे लोग उस युवक को पीटने लगे , किसी तरह युवक अपनी जान छुड़ाकर कर वहां से भागा और स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दी , फिर पूरे इलाके भर में खबर आग की तरफ फैल गया और हंगामा मच गया , जागरूक व शिक्षित लोगों ने मिलकर मंतातरण के लोगों को पकड़ा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और 20 से भी ज्यादा बाइबल ,कागजात ,बंद लिफाफे में पैसे , ईसाई धर्म से संबंधित धर्म ग्रंथ और साथ में वाद्य यंत्र को बरामद किया ,पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने मंतातरण की बात को स्वीकार किया,
पटना में 76 स्कूल को बंद करने का आदेश, 21 सितंबर तक सभी स्कूलें रहेंगे बंद
बिहार की राजधानी पटना में 76 स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया, आदेश के अनुसार 21 सितंबर तक पटना के स्कूल बंद रहेंगे दरअसल गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया है इसी के चलते विद्यालय बंद करने के निर्णय लिए गए. दियारा क्षेत्र में जल स्तर की वृद्धि के कारण लोगों में चिंता जनक माहौल बना हुआ है किसानों की फसले बर्बाद हो गई है एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई ऐसी स्थिति को देख डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है उन्होंने आदेश देते हुए कहा है कि प्रभावित क्षेत्र की सभी स्कूलें 21 सितंबर तक बंद रहेगी, डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. बंद की जाने वाली सभी स्कूलें अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, सदर, दानापुर, फतुहा, मनेर और मोकामा प्रखंडों में स्थित हैं, शनिवार को विद्यालयों को लेकर रिव्यू बैठक की जाएगी, गंगा की जलस्तर में कमी आई तभी विद्यालय खुलेंगे नहीं तो जलस्तर कम होने की इंतजार की जाएगी.
अतिशी मार्लेना (Atishi Marlena)
अतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) एक प्रमुख भारतीय राजनेता और समाजसेवी हैं, जो दिल्ली (Delhi) की राजनीति में सक्रिय हैं , उनका जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था। वे आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्य हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने के लिए जानी जाती हैं। अतिशी मार्लेना शिक्षा (Atishi Marlena education) Atishi Marlena education :अतिशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफंस विश्वविद्यालय (Sent Stephens College) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) से मास्टर डिग्री हासिल की। उनकी शिक्षा ने उन्हें सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाया और वे सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं। आतिशी मार्लिना राजनीतिक करियर (Atishi Marlena Political Career ) अतिशी ने 2013 में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी भाग लिया और शिक्षा सुधारों के लिए अपनी आवाज उठाई। लोक सभा चुनाव 2019 में अतिशी को मैदान में उतारा गया और उनके मुकाबले भाजपा नेता गौतम गंभीर से हुई हालांकि अतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) की इसमें भयंकर रूप से हार हुई। अतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार किए, जैसे कि स्कूलों की बुनियादी ढांचे में सुधार, शिक्षकों की प्रशिक्षण प्रक्रिया को बेहतर बनाना और छात्रों के लिए गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करना। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। आतिशी मार्लिना के पति (Atishi Marlena Husband) आतिशी मार्लिना के पति का नाम प्रवीण सिंह है वो एक रिसर्चर हैं और सद्भावना इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक पॉलिसी संस्थाओं (Sadbhavna Institute Of Public Policy) से संबंध रखते हैं अतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) व्यक्तिगत रूप से अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और वे सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखने में विश्वास रखती हैं ,उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व बना दिया है। Date of birth 8 June 1981 Home Town Delhi Education Oxford University Husband Pravin Singh Cast Punjabi Rajput Father’s name Vijay Singh Mother’s name Tripta Singh Religion Hindu Profession Minister of education of Delhi
पटना – टाटा व गया – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से चालू , जानिए किराए और टाइम टेबल की पूरी जानकारी
Vande Bharat Express : बुधवार को पटना से टाटा और गया से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूप से शुरू हो चुकी है , प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने वर्चुअल तरीके से 15 सितंबर को दोनों ट्रेन का उद्घाटन किया , गया से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को छोड़कर पूरे सप्ताह चलेगी जबकि पटना से टाटा के लिए मंगलवार को छोड़कर पूरे सप्ताह चलेगी , पटना से टाटा की टाइम टेबल पटना से टाटा की दूरी 450 किलोमीटर है , आप वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से 7 घंटे 15 मिनट में इस दूरी को तय कर पाएंगे , ट्रेन की टाइम टेबल इस प्रकार है , Patna to Tata vande Bharat time : पटना से टाटा के लिए सप्ताह में 5 दिन गया ,कोडरमा ,पारसनाथ , गोमो , बोकारो स्टील सिटी , मुरी ,चांडिल जंक्शन से होते हुए चलेगी , जबकि प्रत्येक सोमवार गया से होते हुए सोन नगर ,गढ़वा , डाल्टनगंज , बरकाकाना , मुरी और चांडिल होते हुए गुजरेगी, गया से हावड़ा की टाइम टेबल Gaya to Howrah vande Bharat time : गया से दोपहर 3 बचकर 15 मिनट पर हावड़ा के लिए वंदे भारत खुलेगी और कोडरमा , पारस , धनबाद , आसनसोल ,दुर्गापुर होते हुए 9:05 पर हावड़ा पहुंचेगी , जबकि हावड़ा से गया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह के 6:50 पर खुलेगी और सेम रास्ते से 12:30 पर गया पहुंचेगी , गया से हावड़ा का किराया Vande Bharat Gaya to Howrah Prices : वंदे भारत ट्रेन में गया से हावड़ा के लिए एसी चेयर कार में न्यूनतम 1300 रुपए देने होंगे जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2365 रुपए किराया रखी गई है , वही हावड़ा से गया के लिए ऐसी चेयर कार का किराया (Howrah to Gaya vande Bharat ticket price) 1355 रुपए है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1415 रुपए रखा गया है,
पकड़ा गया शराब कारोबारी , बाइक भी जब्त
Aurangabad News : पुलिस शराब कारोबारी को 176 बोतल शराब के साथ पकड़ा साथ में बाइक भी जब्त हो गई , पुलिस को देखकर आरोपी दाएं बाएं करने की भी कोशिश किया लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चल पाई। ये घटना 16 सितंबर के औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुराईपुर रोड में खराटी गांव के पास कारोबारी अनिल कुमार को पुलिस 176 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है , थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अनिल कुमार के पास 31 लीटर शराब था , अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी फौरन घेराबंदी किया गया कारोबारी अनिल कुमार को जैसे ही इसकी खबर लगी तो वो भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया साथ में उसकी बाइक भी जप्त कर लिया। कारोबारी अनिल कुमार के ऊपर बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हो चुकी है अभी अनिल कुमार जेल में है ।
रंगदारी वसूली में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को लातेहार से किया गिरफ्तार
झारखंड के लातेहार जिले से पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है , पिछले दिनों एक ठेकेदार से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे और नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया था। बालूमाथ डीएसपी गुप्त सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ जाकर नक्सलियों को दबोच लिया , दरअसल पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर राकेश उर्फ राम विजय लोहरा एक ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के लिए जिद्द पर अड़ा था और पैसा नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी ठेकेदार ने इस मामले पर हेरहंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी इसी बीच देर रात रविवार को लातेहार की एसपी को गुप्त सूचना मिली की पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर अपने और भी साथियों के साथ हेरहंज की तरफ से वसूली करने जा रहा है इसी बीच पुलिस उग्रवादियों को चारों तरफ से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। उग्रवादियों की पहचान बालूमाथ निवासी सब जोनल कमांडर रामविजय सिंह , चंदवा निवासी धर्मेंद्र लोहरा और हेरहंज निवासी रूपेश राम के रूप में हुई है तीनों नक्सली एक बाइक पर सवार थे उस बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Diwali 2024: दिवाली कब है , कब है पूजा का मुहूर्त , पांच दिवसीय कार्यक्रम की तारीख को नोट कर लीजिए
दीवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण और उल्लासपूर्ण त्योहार है , यह त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। 2024 में, दीवाली 31 अक्टूबर (गुरुवार) को मनाई जाएगी। दीवाली का त्योहार भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। यह , अंधकार पर प्रकाश की विजय और दुखों पर खुशियों की विजय का प्रतीक है। हालांकि इस वर्ष दिवाली को लेकर मतभेद है , दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या 1 नवंबर को , दीपावली मुख्य रूप से कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को मनाई जाती है और यह तिथि 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:52 से प्रारंभ हो रही है और 1 नवंबर 2024 को 4:16 शाम में समापन हो रहा है , इस प्रकार 31 अक्टूबर को दीपावली मानना शुभ माना जाएगा। दीवाली के प्रमुख दिन व उनके महत्व 1. पहला दिन: धनतेरस (29 अक्टूबर 2024) धनतेरस, दीवाली के त्योहार की शुरुआत का दिन होता है , इसे धन त्रयोदशी भी कहते हैं इस दिन विशेष रूप से घरों में नए बर्तन, आभूषण और सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है ताकि घर में समृद्धि और धन की वृद्धि हो। 2. दूसरा दिन: छोटी दिवाली/ नरक चतुर्दशी (30 अक्टूबर 2024) नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली , बुराई को नष्ट करने और आत्मशुद्धि के लिए मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और 16,100 कन्याओं को मुक्त किया था। इस दिन घरों की सफाई की जाती है, और विशेष रूप से दीयों को जलाया जाता है। यह दिन बुराई से निपटने और आत्म-संवर्धन का प्रतीक है। 3. तीसरा दिन: दीपावली (31 अक्टूबर 2024) दीपावली /दीवाली का मुख्य दिन है यह दिन भगवान रामचन्द्र जी के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। भगवान रामचन्द्र जी ने 14 वर्षों का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे, और अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था इस दिन, लोग अपने घरों को दीपकों, रंग-बिरंगी लाइटों और रांगोली से सजाते हैं , मिठाइयाँ बनाई जाती हैं और परिवार व मित्रों के साथ उपहारों का आदान-प्रदान किया जाता है , पूजा में देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आगमन हो। 4. चौथा दिन: गोवर्धन पूजा (2 नवंबर 2024) गोवर्धन पूजा , दीवाली के अगले दिन मनाई जाती है इस दिन, भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की घटना की पूजा की जाती है , यह दिन भगवान कृष्ण की भक्ति और उनके द्वारा गांववासियों को इंद्रदेव के क्रोध से बचाने की घटना की स्मृति में मनाया जाता है। 5. पाँचवा दिन: भाई दूज (2 नवंबर 2024) भाई दूज, दीवाली के पांचवे दिन मनाया जाता है , इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं ,भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनके लिए सुरक्षा और खुशहाली की कामना करते हैं , यह दिन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने और उनके बीच प्यार और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। दीवाली की तैयारी और उत्सव दीवाली की तैयारी एक महीने पहले से शुरू हो जाती है , लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, रंग-बिरंगी रंगोली बनाते हैं, और घरों को दीपकों और लाइटों से सजाते हैं ,विशेष पकवान और मिठाइयाँ तैयार की जाती हैं। दीवाली का त्योहार न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और पारंपरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है। यह परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ खुशियाँ साझा करने, दीप जलाने और नए उत्साह के साथ जीवन की शुरुआत करने का समय है। इस प्रकार, 31 अक्टूबर 2024 को दीवाली का उत्सव पूरे देश में एक अद्भुत और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। यह समय जीवन में सुख, समृद्धि और प्रकाश लाने का है।
प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे से झामुमो नाराज, उन्हें केवल भूत दिखाई देता है
कल यानी 15 सितंबर को कर्मा पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) झारखंड (Jharkhand) दौरे पर आए थे, प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर झामुमो (jmm) में आक्रोश बढ़ी है, प्रधानमंत्री के दौरे पर झामुमो ने निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री को जमकर खरे-खोटे सुनाएं हैं. झामुमो ने प्रधानमंत्री के दौरे पर जमकर साधा निशाना झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti morcha) ने प्रधानमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच पर केवल भूतों का जमावड़ा था, झामुमो की उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री ओबीसी आरक्षण, माइनिंग रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ और सरना धर्म कोड पर कुछ बोलेंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इन विषयों पर कुछ कहा ही नहीं उनके मंच पर तो भूतों से संबंधित बातें कही गई. यह भी पढ़े: पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री भट्टाचार्य प्रधानमंत्री के दौरे पर की पलटवार श्री भट्टाचार्य (Shri Bhattacharya) रविवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने नरेंद्र मोदी के दौरे पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड को उनसे बहुत सारी उम्मीदें थी वह अगर चुनावी मौसम में यहां आए थे तो जरूर ओबीसी आरक्षण मीनिंग रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ और सरना धर्म कोड पर कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने इन विषयों पर बात ही नहीं की उन्होंने तो केवल भूतों को याद किया, यहां तक की चंपाई सोरेन (Champai Soren) समेत 5-5 पूर्व सीएम भी अपने नेता से यह बात नहीं बुलवा सके अब आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता को जवाब देना होगा नहीं तो यह किस मुंह से जनता के बीच आएंगे और वोट की उम्मीद रखेंगे. प्रधानमंत्री को केवल यहां भूत नजर आया इसके साथ ही श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने केवल भूत की बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच संबोधित करते हुए भूत से जुड़े बातें कहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूत को याद करते हुए कहा कि किसी पार्टी का भूतपूर्व लीडर किसी और पार्टी में चला जाता है उन्होंने इस विषय को याद करते हुए कहा कभी कांग्रेस का लीडर, कभी झामुम का लीडर तो कभी जेवीएम का लीडर दूसरी पार्टी में चला जाता है इस प्रकार प्रधानमंत्री को केवल यहां भूत नजर आया. अब करते हैं झारखंड के शहीदों को याद सुप्रियो ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2012 से झारखंड आ रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी पोटो हो का नाम नहीं लिया लेकिन इस बार उन्होंने पोटो हो को याद किया है, दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोटो हो के नाम से युवा वर्ग के लिए योजना शुरू की है यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोटो हो का ख्याल आया नहीं तो उन्होंने झारखंड के कई बार दौरे किए लेकिन कभी पोटो हो का नाम नहीं लिया. बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने पोटो हो नाम से ग्रामीण खेल योजना शुरू की है इसमें युवा वर्ग के ग्रामीण बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने की अवसर मिली है. प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा कर्मा पूजा के अवसर पर झारखंड (Jharkhand) दौरे में आए मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana) की घोषणा की उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया. डिस्ट्रिक माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट से केवल झारखंड का फायदा नहीं सुप्रियो ने कहा झारखंड को उनसे बहुत उम्मीदें थी, उन्होंने डिस्ट्रिक माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बात तो की लेकिन इससे केवल झारखंड का ही नहीं उन सभी राज्यों को फायदा होगी जहां माइंस और मिनरल्स हैं.