Friday, March 21, 2025
Homeबिहारऔरंगाबाद (बिहार)कुटुंबा प्रखंड के सभी विद्यालय के उन्नति हेतु मिली करोड़ों की मंजूरी।

कुटुंबा प्रखंड के सभी विद्यालय के उन्नति हेतु मिली करोड़ों की मंजूरी।

कुटुंबा प्रखंड के 25 विद्यालयों के विकास के लिए टोटल 10.23 करोड़ की मंजूरी दी गई है अभियंता कुमार आनंदवर्धन पुषण ने बताया कि यह योजना डीएम के निर्देश में जारी किया गया है उन्होंने बताया कि उत्तर कोयल नहर प्रमंडल की तकनीकी टीम को कार्यभार सौंपा गया है इसमें शौचालय का निर्माण व मरम्मती , किचन का निर्माण व मरम्मती , वृहत मरम्मती , अतिरिक्त वर्ग कक्षा का निर्माण , विद्युतीकरण इत्यादि आवश्यक चीज की निर्माण होगी.

शिक्षा विभाग के लोग इस बात से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं कि योजनाओं का क्रियान्वयन उत्तर कोयल नहर विभाग के द्वारा की जा रही है विधायक प्रतिनिधि रामपति राम ने कहा कि कुटुंबा विधायक राजेश कुमार की अनुशंसा पर स्कूलों के विकास हेतु योजना की मंजूरी मिली है.

इन विद्यालयों को मिले इतने राशि 

मिडिल स्कूल चंदौत 44.21 लाख
मिडिल स्कूल कुसमा बसडीहा44.47 लाख
मिडिल स्कूल मटपा36.00 लाख 
मिडिल स्कूल देवरिया44.47 लाख
उर्दू प्राइमरी स्कूल 39.71 लाख
मिडिल स्कूल बरियावां48.97 लाख
मिडिल स्कूल तेतराईन 48.97 लाख
मिडिल स्कूल हिंदी कोझी 39.71 लाख
मिडिल स्कूल खेतपुरा36.00 लाख
टोले कोईरी बिगहा 38.00 लाख
उत्क्रमित मिडिल स्कूल दरमी 45 .00 लाख
मिडिल स्कूल वर्मा48.97 लाख
मिडिल स्कूल गौरा31.50 लाख
हाई स्कूल तुरता 48.97 लाख
उत्क्रमित मिडिल स्कूल खैरा जीवा  बिगहा42.25 लाख
मिडिल स्कूल उर्दू मुरौली बुजुर्ग49.97 लाख
उत्क्रमित मिडिल स्कूल भरौंधा31.50 लाख
मिडिल स्कूल भरथ 46.67 लाख
मिडिल स्कूल सूही23.03 लाख
हाई स्कूल डुमरी35.96 लाख
उत्क्रमित मिडिल स्कूल हनेया खैरा36.00 लाख
मिडिल स्कूल पहरा31.50 लाख
उर्दू प्राइमरी स्कूल रहम बिगहा39.71 लाख
मिडिल स्कूल झखरी48.97 लाख
मिडिल स्कूल कसौटी46.67 लाख
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments