Bihar Hindi News: बिहार में 5 अफसर आंगनबाड़ी के मामले में निलंबित हुए हैं जांच में अनियमिता पाया गया कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर समाज कल्याण मंत्री खुद पहुंचकर जायजा लिया था इसलिए संबंधित अफसरों को निलंबित का आदेश दिया. Patna: समाज कल्याण मंत्री खुद आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिए जिसमें कटिहार जिले के चार सीडीपीओ और एक डीपीओ को निलंबित कर दिया क्योंकि कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमता पाया गया मंत्री मदन साहिनी ने कदवा के सीडीपीओ शबनम शीला ,फलका के सीडीपीओ पामेला टुड्डू ,मानसाही के सीडीपीओ संगीता मिंकी ,मनिहारी के सीडीपीओ गुड़िया और डीपीओ किसलय शर्मा को निलंबित किया. बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों की जांच पर निकले थे जहां कई केंद्रों पर त्रुटियां मिला ,जांच में पकड़ी गई थी कमियां इसलिए कटिहार जिले के 4 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निलंबित का निर्देश जारी किया.
छपरा में दर्दनाक हादसा , मंदिर के दीवार गिरने से दो मासूम की मौत
Bihar News: छपरा में एक मंदिर की दीवार ढह गई जिसमें दो मासूमों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल है तीनों मलबे के भीतर दब गए थे स्थानीय लोगों ने तीनों को मलबा से बाहर निकाला डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. Chapra : छपरा में गुरुवार के शाम बाढ़ के पानी में बच्चे नहा रहे थे तभी अचानक मंदिर की दीवार ढह गई और बच्चे उसके चपेट में आ गए लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने मिलकर मलबे से बच्चों को निकाला और तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए , डॉक्टर दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हो रही लगातार बारिश से इलाके भर में जल जमाव हो चुका है ऐसे में बच्चे मस्ती कर रहे थे लेकिन तेज बारिश को मंदिर की दीवार सह नहीं पाई और वो भरभरा कर गिर गई जहां बच्चे नहा रहे थें जिस से घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति बेहद गंभीर बनी है.
5 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में जलवा बिखेर रहीं आलिया, जाने आलिया की संपूर्ण जीवनी
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक फेमस भारतीय अभिनेत्री और सिंगर हैं, आलिया मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती है यह भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक है, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the year) से फिल्म से डेब्यू किया. आलिया भट्ट कौन है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई (Mumbai), महाराष्ट्र इंडिया में हुआ था साल 2024 के हिसाब से आलिया की उम्र 31 वर्ष हो चुकी है. अपने करियर में दी हैं कई सुपरहिट फिल्में वैसे तो आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the year) फिल्म से अपने करियर की शुरूआत किया लेकिन इससे पूर्व उन्होंने फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के बाल रूप का अभिनय किया था तब आलिया की उम्र में महज 5 वर्ष की थी. अपनी फिल्मी सफर में आलिया ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं उन्हे उड़ता पंजाब (Udta Punjab), गंगूबाई कठियाबाड़ी (Gangubai kathiyawadi) और हाईवे (Highway) जैसी फिल्म के लिए वेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. आलिया भट्ट किसकी पत्नी है आलिया की निजी जीवन की बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से 14 अप्रैल 2022 को विवाह कर लिया, इन दोनों कपल्स की एक बेटी है जो बेहद खूबसूरत है. नाम आलिया भट्ट आलिया भट्ट हाइट 1.6M आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर आलिया भट्ट रिलिजन हिंदू आलिया भट्ट मदर्स नेम सोनी राजदान आलिया भट्ट मैरेज डेट 14 अप्रैल, 2022 नेट वर्थ ₹ 550 करोड़
सोना डे (Sona Dey)Biography, Family, Date Of Barth
सोना डे एक भारतीय इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया स्टार हैं, इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर हैं , सोना लिप्सिंग और डांसिंग से इतनी लोकप्रियता हासिल की है . सोना डे का जन्म 15 फरवरी 1999 को कोलकाता में एक मध्यवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ है , सोना डे पिता का नाम सुबल डे और मां का नाम माधुरी डे है , सोना का शिक्षा कोलकाता से पूरा हुआ है और वह ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की हैं. सोना डे रिलेशनशिप (Sona Dey Relationship) सोना मुकुल गेन के साथ रिश्ते में है जो की एक प्रतिभाशाली डांसर हैं , सोना डे और मुकुल मिलकर ज्यादातर डांसिंग वीडियो बनाते हैं जिसमें भावना प्रतिभा का मिश्रण होता है. Date of birth 15 February ,1999 Birth place Kolkata , Bharat Profession Dancer , social media influencer Father’s name Subal Dey Mother’s name Madhuri Dey Boyfriend Mukul Jain Net Worth NA Religion Hindu Nationality Indian Instagram I’d sona_dey_official Height 5’3” Caste Dey सोना डे वायरल वीडियो (Sona Dey MMS Video) Sona Dey Video: सोना डे का एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गई थी लेकिन सोना मीडिया के सामने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि ये वीडियो मेरी नहीं है बल्कि मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र है और यह वीडियो डीप फेक के माध्यम से बनाई है। Q.सोना डे का बॉयफ्रेंड कौन है ? Ans. मुकुल गेन Q. सोना दे का जाति क्या है? Ans. डे Q. सोने दे कहां की रहने वाली है ? Ans. कोलकाता Q. सोने दे के माता-पिता कौन है? Ans. पिता सुबल डे और माता माधुरी डे Q. सोना डे कितनी पढ़ी है? Ans. स्नातक Q.सोना डे का हाइट कितना है? Ans. 5 फीट 3 इंच Q सोना डे का वजन कितना है ? Ans . 47kg Q. सोना डे का नेटवर्थ कितना है?Ans . ज्ञात नहीं
होटल मालिक लड़कियों से ऐसे करवाता था देह व्यापार , संचालक गिरफ्तार
Ranchi Crime News: काम का झांसा देकर नाबालिक लड़कियों को होटल बुलाया था लेकिन काम के जगह लड़कियों से देह व्यापार कराने लगा , मिली जानकारी पर पुलिस पहुंची और संचालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. Ranchi News: रांची के चुटिया थाने के पास पटेल चौक में स्थित होटल उगा में पुलिस ने छापेमारी की , दो लड़कियां आपत्तिजनक हालात में पकड़ी गई पुलिस को देखते ही स्थित लोग भागने लगे लेकिन संचालक को पुलिस ने पकड़ लिया , नाबालिक लड़कियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्हें संचालक काम का झांसा देकर होटल बुलाया लड़कियों को कोई काम नहीं दिया बल्कि उनसे जबरन गलत काम करवाने लगा और उन दोनों नाबालिक लड़कियों को कहीं आने जाने पर कड़ी पाबंदी लगा दी थी इस वजह से दोनों को वहां से निकलना नामुमकिन था. पुलिस को लगी थी भनक एसपी चंदन कुमार सिन्हा को उगा होटल के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली थी कि उस होटल में मानव तस्करी की जा रही है सूचना के आधार पर सीटी डीएसपी केवी रमन साथ में थानेदार लक्ष्मीकांत पुलिस के साथ फौरन होटल में पहुंचकर छापेमारी किया इस दौरान पुलिस की टीम दो लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हालांकि पुलिस को देखकर होटल संचालक के साथ अन्य वर्कर भागने लगे लेकिन जवानों ने संचालक को पकड़ लिया. महिला पुलिस पदाधिकारी के समकक्ष बयान दर्ज महिला पुलिस पदाधिकारी ने नाबालिक के साथ दो लड़कियों के बयान दर्ज कराई बातचीत के दौरान पता चला कि संचालक उन्हें काम के झांसा देकर होटल लाया और उनसे जबरदस्ती गलत काम में जुटा दिया साथ ही लड़कियों पर कड़ी सुरक्षा लगा दी जिससे उनका आना-जाना बंद हो गया. संचालक पर मामला दर्ज पुलिस के अनुसार लड़कियां चुटिया की रहने वाली है काम के बहाने उनसे देह व्यापार करवाया गया होटल मालिक लड़कियों से देह व्यापार करवाता था और उन्हें होटल में ही रखा था इसी दौरान पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दिया पुलिस ने छापेमारी की लड़कियों के बयान दर्ज किया और दर्ज बयान के आधार पर चुटिया थाना में होटल मालिक अविनाश कुमार पर जितेंद्र कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज की. ये भी पढ़ें सिखों ने बन्ना गुप्ता की पुतला दहन किया जमशेदपुर में सिखों का फूटा गुस्सा ,गुस्साए समुदायों ने मिलकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला जलाया गुस्सा का वजह पगड़ी का अपमान था. Jamshedpur: सिख समुदाय ने मिलकर जमशेदपुर के साकची शहीद चौक पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पुतला का दहन किया और नारेबाजी की , दरअसल सीखो में गुस्सा का मुख्य वजह यह है कि केंद्रीय रेल मंत्री नवदीप सिंह बिट्टू की पगड़ी को स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पांव से कुचल था। एकदिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में युवाओं को मिला सफलता की कुंजी Jamshedpur: जमशेदपुर में एक दिवसीय युवा नेतृत्व सिविल में 30 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया , जमशेदपुर में सोमवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस वाईएमसीए जमशेदपुर द्वारा संचालित किया गया था।एकदिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में 30 से भी अधिक युवाओं ने भाग लेकर सफलता की मंत्र का राज जाना , शिविर के अंतर्गत सार्वजनिक भाषण , सामूहिक गतिशीलता के साथ प्रस्तुतियों पर बात की गई शिविर का मुख्य उद्देश्य था “हम होंगे कामयाब” , इस शिविर का नेतृत्व वाईएमसीए दिल्ली के पूर्व कार्यकारी सचिव राष्ट्रीय परिषद उदिप्ता फुल्टन के द्वारा किया गया जबकि एमसीए जमशेदपुर के अध्यक्ष माइकल बधू साथ में बोर्ड सदस्य रौनक दास के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया , मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया प्रतिभागियों ने कहा कि अच्छे भविष्य और स्किल को निखारने के लिए इस तरह का शिविर होना जरूरी है।
यामिनी सिंह जीवन परिचय ( Yamini Singh Biography)
Yamini Singh Biography: यामिनी सिंह (Yamini Singh) भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं इनका जन्म 17 मई 1997 ई को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में हुआ था, इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की, इसके बाद उन्होंने डॉ डी पाटील कॉलेज (Dr d Patil College) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं उन्होंने बीच में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग करना शुरू किया और फिल्म के लिए भी ऑडिशन देने शुरू किए ऑडिशन देने के दौरान उन्हें भोजपुरी के कई फिल्मों के लिए सिलेक्ट किया गया. यामिनी सिंह करियर यामिनी सिंह (Yamini Singh) इंजीनियर बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने बीच में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ यामिनी ने मॉडलिंग करना शुरू किया और फिल्म के लिए ऑडिशन दिए इसके बाद उन्हें भोजपुरी के कई फिल्मों के लिए सिलेक्ट किया गया, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में पहला कदम फिल्म ‘पत्थर के सनम’ (Patthar ke Sanam) में रखा इस फिल्म में उनके साथ अरविंद अकेला कल्लू और अवधेश मिश्रा (Arvind Akela kallu and avdhesh Mishra) मुख्य किरदार में थे. यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्में रिद्धि सिद्धि सरस्वती शादी बाई चांस पत्थर के सनम छलिया मेहंदी तेरे नाम की प्यार जब केहू से हो जाला अघोरी प्रेम गीत नमस्ते सासू जी प्रयागराज प्यार के बंधन यामिनी सिंह कंट्रोवर्सी हाल ही में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ फिल्म करने को लेकर वह विवादों में फंसी थी जिस दौरान उनके फैमिली ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को कहा था, दरअसल जब यामिनी को पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ फिल्म करने का मौका मिला उस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की और न्यूज़ में यह फैला दिया गया कि यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने पवन सिंह के टीम पर कंप्रोमाइज का केस दर्ज किया इसके बाद यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने खुद लाइव आकर कहा कि उन्हें फिल्म में फेमस होने के लिए सरवाइव की जरूरत नहीं है वह अपने बलबूते खुद मशहूर होंगी, कंट्रोवर्सी के चक्कर में उनके घर वालों ने उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) को छोड़ने तक का फैसला ले लिया था. यामिनी सिंह का पति कौन है यामिनी सिंह (Yamini Singh) के बॉयफ्रेंड शिवशांत सिंह राजपूत (Shivshant Singh Rajput) थे जिनसे वह शादी करने वाली थी लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और वे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए, इन दोनों के अलग होने के पीछे का वजह बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को टाइम नहीं दिया करते थे जिस वजह से उनके रिश्ते में दरार आई. नाम यामिनी सिंह यामिनी सिंह एज 28 वर्ष शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री पेशा मॉडल,अभिनेत्री धर्म हिंदू लंबाई फीट इन्च- 5’ 11” यामिनी सिंह हसबैंड यामिनी सिंह अविवाहित हैं
दिनेश देव की जीवनी हिंदी में ( Dinesh Dev Biography In Hindi )
दिनेश देव एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से झारखंडी फिल्म उद्योग में सक्रिय हैं उनकी अदाकारी और विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई है. दिनेश देव का जन्म झारखंड की राजधानी रांची में हुआ उनका बचपन एक साधारण परिवार में गुजरा परिवार के आर्थिक स्थिति साधारण थी लेकिन दिनेश के माता-पिता ने हमेशा उनकी शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहित किया उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रांची के स्थानीय स्कूल से प्राप्त की कॉलेज के दिनों में उनके अभिनय कौशल को निखारने का मौका मिला. दिनेश देव ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में नागपुरी फिल्म जगत में कदम रखा उन्होंने कई छोटी-छोटी भूमिकाएँ कीं जो उन्हें धीरे-धीरे पहचान दिलाने लगीं.दिनेश ने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें “हम भी तो आशिक हैं,” “नागपुर कर भूत,” और “महुआ” , “कर्मा धर्मा” शामिल हैं। उनकी इन फिल्मों ने उन्हें न केवल व्यावसायिक सफलता दिलाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक विशेष स्थान बनाया. दिनेश देव के पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें झारखंडी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने वाली फिल्में शामिल हैं। उनका लक्ष्य है कि वे भारतीय सिनेमा में झारखंड को एक विशेष पहचान दिलाएं। Date of birth NA Home Town Ranchi , Jharkhand Full Name Dinesh Deva Debut 2001 Parents NA Profession Actor Wife Name NA Networth NA Q. दिनेश देव का जन्म कब हुआ ? Ans. ज्ञात नहीं Q. दिनेश देव के पत्नी का नाम क्या है ? Ans. ज्ञात नहीं Q.दिनेश देव कोन है? Ans. नागपुरी अभिनेता । Q. दिनेश देव का घर कहां है ? Ans. रांची
हसन महमूद (Hasan Mahmud) Biography, Profession, Date Of Barth
हसन महमूद बांग्लादेश के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1999 को बांग्लादेश के चटगांव में हुआ क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें बाल्या अवस्था से ही इस खेल की ओर आकर्षित किया हसन ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और तेजी से अपनी पहचान बनाई। हसन महमूद का पालन-पोषण चटगांव में हुआ उनके परिवार में क्रिकेट के प्रति एक गहरा लगाव था, जिसने उन्हें इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और स्थानीय टूर्नामेंटों में भाग लिया उनकी तेज गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग किया। हसन महमूद ने 2015 में चंटोग्राम अंडर-19 टीम के लिए खेलना शुरू किया , 2018 के ICC अंडर-19 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहाँ उन्होंने अपने गेंदबाजी कौशल से सभी को प्रभावित किया , बीपीएल में हसन 10 – 10 विकेट जड़े , ढाका प्रीमीयर लीग में हसन ने 12 विकेट लिए थे। हसन महमूद ने 2020 में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में अपना डेब्यू किया उनकी तेज गेंदबाजी और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें टीम में जल्दी स्थान दिलाया ,24 वर्षीय हसन महमूद की गेंदबाजी शैली में तेज गति, उछाल और सटीकता शामिल है उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें बांग्लादेश के क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया. **घरेलू क्रिकेट और बीपीएल** हसन महमूद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भी खेला है, जहाँ उन्होंने कई सफल टीमें जैसे चटगांव और ढाका टूर्नामेंट के लिए खेला है ,बीपीएल में उनके प्रदर्शन ने उन्हें और अधिक पहचान दिलाई और उन्होंने विभिन्न टीमों के लिए कई महत्वपूर्ण मैच जीते घरेलू क्रिकेट में उनकी सफलता ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया. Date of birth 12 October,1999 (24 years) Batting Style Right handed Bowling Style Right -arm fast Profession Cricketer Role Bowler Height 5’6” Birth place Lakshmipur ,Bangladesh Marital status Unmarried Girlfriend NA Networth NA हसन महमूद ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण मैचों में योगदान दिया है। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश ने कई मौकों पर जीत हासिल की। उन्होंने अपने करियर में 50 से अधिक वनडे और टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी ने बांग्लादेश की टीम को कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में सफलता दिलाई है. हसन महमूद का क्रिकेट करियर केवल शुरुआत है उनकी प्रतिभा, मेहनत और समर्पण ने उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है वे न केवल अपने खेल से बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं उनकी यात्रा हमें यह सिखाती है कि अगर हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं, तो हम किसी भी बाधा को पार कर सकते हैं क्रिकेट की दुनिया में हसन महमूद जैसे युवा सितारे बांग्लादेश के भविष्य को और भी उज्जवल बना रहे हैं। Q. हसन महमूद के माता-पिता का नाम क्या है ? Ans. ज्ञात नहीं। Q. हसन मोहम्मद की वाइफ का नाम क्या है ? Ans. शादी भी हुई है। Q. हसन महमूद का जन्म कब हुआ ? Ans . 12 अक्टूबर 1999 Q. हसन महमूद की उम्र कितनी है ? Ans . 24 Q. हसन महमूद कितने पढ़े हैं ? Ans. ज्ञात नहीं Q. हसन महमूद के कितने भाई बहन हैं? Ans. ज्ञात नहीं Q. हसन महमूद का फेवरेट प्लेयर कौन है ? Ans. ज्ञात नहीं
बिहार में दबंगों ने मिलकर दलितों के 30 घरों को किया आग के हवाले
बिहार के नवादा के देदौर गांव के कृष्णानगर टोले में बुधवार की रात दबंगों ने मिलकर महादलित परिवारों के लगभग 30 घरों को आग के हवाले कर दिया जिससे सभी के घरें जलकर राख हो गई इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. दरअसल इस गांव के लोग बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी दबंग का टीम वहां आ कर धमकी और उनके साथ मारपीट करने लगे और घरों में आग लगाने लगे, पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने 30 घरों को जलाया है वही डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के मुताबिक 21 घरें जली हैं, घटना के मुख्य आरोपी नंदू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही 10 और लोगों को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले ली है. कृष्णा नगर टोली खुरई नदी के तट पर बसा है जहां रविदास और मांझी जाति के लोग रहते हैं. अखिलेश यादव ने इस घटना के बारे में एकस पर पोस्ट किया उस पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा है महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा. अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है, सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.
अनिरुद्धाचार्य की जीवन परिचय, परिवार, जन्म, पत्नी
Aniruddha Acharya Biography: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की चर्चा आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चे में रहते हैं इन दिनों अनिरुद्धाचार्य प्रवचन देने के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, कभी-कभी तो यह गलत भाषण देने के चलती कंट्रोवर्सी में भी फंस जाते हैं, इनके अनेकों भक्त हैं जो इनका कथा सुनना पसंद करते हैं, इनका कथा सुनने देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं, अगर आप भी ऑनलाइन प्रवचन सुनते हैं तो आप इन्हें जरूर देखा या सुना होगा, इस आर्टिकल में अनिरुद्धाचार्य से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी साझा की गई है अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तो इसे अवश्य पढ़ें. कौन है अनिरुद्धाचार्य अनिरुद्धाचार्य एक कथा वाचक है वर्तमान में इनके अनेकों भक्त हैं जो इन्हें सुनना काफी पसंद करते हैं, इनका जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के दमोह में हुआ था, इनके पिता का नाम अवधेशानंद गिरी था जो भागवताचार्य थे यही वजह है कि अनिरुद्धाचार्य को आध्यात्म की तरफ रुझान हुआ. यह जब छोटे थे तो उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस वजह से इन्होंने क्लास सिक्स के बाद पढ़ाई छोड़ दी और वृंदावन चले गए जहां उन्होंने गुरु संत गिर्राज शास्त्री जी महाराज से मिले और उनसे ही आगे की शिक्षा प्राप्त किए, इसके बाद वे भागवत गीता का कथा करना शुरू कर दिए. अनिरुद्धाचार्य जी की पत्नी जब अनिरुद्धा जी की विवाह हुई थी तो लोगों ने यह अफवाह उड़ा दिया था कि वे लव मैरिज किए, लेकिन उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता की इच्छा अनुसार विवाह किए हैं, अनिरुद्धाचार्य की पत्नी कथा वाचन के दौरान गायन किया करती हैं, भक्तगण उन्हें गुरु माता कहकर बुलाते हैं. अनिरुद्धाचार्य जी परिवार महाराज जी के परिवार में 6 सदस्य हैं जिसमें वे, उनकी पत्नी, माता-पिता हैं और दो बच्चे हैं, इन्होंने अभी तक अपने बच्चों का नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं लिया है. अनिरुद्धाचार्य फीस (Aniruddh Acharya Fees) अनिरुद्धाचार्य एक दिन कथा वाचन करने का 1-3 लाख लेते हैं उनकी कथा 10 दिन तक चलती है जिसका वे 10 लख रुपए लेते है. नाम अनिरुद्धाचार्य अनिरुद्धाचार्य एज 35 वर्ष जन्म 27 सितंबर 1989 अनिरुद्धाचार्य यूट्यूब चैनल Dr.AniruddhacharyaJiMaharaj पत्नी आरती तिवारी फीस 10 लाख रुपए कार्य कथा वाचन अनिरुद्धाचार्य इंस्टाग्राम आईडी aniruddhacharyajimaharaj सालाना इनकम 8 करोड़ रुपए