Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की जा रही है बिहार प्रदेश महासचिव छोटू ने एक पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की है.
छोटू सिंह द्वारा एक पोस्टर लगवाई गई है जिसमें लिखा है प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए हालांकि नीतीश कुमार के लिए पहले भी भारत रत्न पुरस्कार की मांग की जा चुकी है.
राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज
5 अक्टूबर यानी आज राज्य कार्यकारिणी की बैठक होनी है इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, उनके आने से पूर्व पटना के अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगवाया गया है जिसमें लिखा है प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए, यह पोस्टर बिहार प्रदेश महासचिव छोटू सिंह द्वारा लगवाया गया है, इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई थी.
बता दे कि जदयू की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक हो रही है इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित चर्चाएं करेगें और सदस्यों को दिशा निर्देश देंगे.