Bihar Hindi News: बिहार में 5 अफसर आंगनबाड़ी के मामले में निलंबित हुए हैं जांच में अनियमिता पाया गया कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर समाज कल्याण मंत्री खुद पहुंचकर जायजा लिया था इसलिए संबंधित अफसरों को निलंबित का आदेश दिया.
Patna: समाज कल्याण मंत्री खुद आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिए जिसमें कटिहार जिले के चार सीडीपीओ और एक डीपीओ को निलंबित कर दिया क्योंकि कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमता पाया गया मंत्री मदन साहिनी ने कदवा के सीडीपीओ शबनम शीला ,फलका के सीडीपीओ पामेला टुड्डू ,मानसाही के सीडीपीओ संगीता मिंकी ,मनिहारी के सीडीपीओ गुड़िया और डीपीओ किसलय शर्मा को निलंबित किया.
बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों की जांच पर निकले थे जहां कई केंद्रों पर त्रुटियां मिला ,जांच में पकड़ी गई थी कमियां इसलिए कटिहार जिले के 4 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निलंबित का निर्देश जारी किया.