इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में डायरिया का कहर देखा जा रहा है, विधायक विकास कुमार मुंडा ने इसका जायजा लिया है, डायरिया फैलने की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
रांची जिला के लोधमा गांव में अब तक तीन लोग अपनी अंतिम सांस ले चुके हैं इन मृतकों की पहचान मंगल मछुआ (53 वर्ष), उनकी पत्नी कुंती देवी (47 वर्ष) और बैशाखी देवी (41 वर्ष) से हुई है.
तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने इसकी जायजा लेते हुए डॉक्टर को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द गांव में मेडिकल कैंप लगाया जाए ताकि अन्य लोग इस बीमारी से बच पाए, बता दें कि विधायक विकास कुमार मुंडा मृतकों के परिजन से मिलने जाएंगे.
डायरिया की वजह से कुंती देवी, बैसाखी देवी एवं मंगल छुआ गंभीर रूप से बीमार थे उनके बेहतर उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रिम्स के लिए रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.