दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर बेसमेंट में क्लासेस चलाने वाले टीचर्स जमकर ट्रोल हो रहे हैं, दरअसल राजेंद्र नगर के RAU’s कोचिंग के बेसमेंट में अचानक दो-तीन मिनट के अंदर सीवर का पानी भर गया इसमें तीन छात्र डूब गए और उनकी मौत हो गई इस हादसे के पास अवध ओझा सर चर्चे में है, आखिर क्यों आइए जानते हैं.
अवध ओझा (Avadh Ojha) सर को इस समय का गुरु द्रोणाचार्य कहा जाता है, वे अक्सर अनूठे अंदाज से पढ़ाने को लेकर चर्चे में रहते हैं लेकिन इन दिनों उनके चर्चे में होने की वजह कुछ और है दरअसल कोचिंग हादसे को लेकर अवध ओझा सर पर आरोप लगाया जा रहा था कि वह भी डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति की तरह चुप हैं जिस पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
यह भी पढ़े : बन गई एड्स की वैक्सीन , 5338 लोगो पर किया ट्रायल ,महिलाओं पर 100 प्रतिशत सफलता
संस्था सुरक्षा में ना होने पर आजीवन कारावास की मांग
डॉ विकास दिव्यकीर्ति (Dr Vikas Divyakirti) के बाद अवध ओझा सर (Avadh Ojha) को ट्रोल किया जा रहा है, एक शख्स ने तो उन्हें बोझा कह डाला, जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली कोचिंग हादसे के वक्त वे कहां थे तो उन्होंने बताया कि वह उस दौरान दिल्ली में ही थे, उन्होंने आगे कहा मुझे लग रहा था कि उत्तेजना से घटना की मूल समस्या का निवारण नहीं हो सकता, मैं छात्रों से हाथ जोड़कर कहता हूं कि मैं आपके साथ हूं, मैं आपके साथ सरकार से मांग करता हूं कि कानून बनाए जाए संस्था सुरक्षा अनुपालन में नहीं है तो एनसीओ देने वाली अधिकारी एवं मलिक को आजीवन कारावास की सजा दी जाए क्योंकि जब तक कठोर दंड नहीं दिया जाएगा तब तक इस तरह की घटनाएं घटती रहेगी.
इसी के साथ उन्होंने सूरत और राजकोट की घटना का भी जिक्र किया, दरअसल राजकोट और सूरत में कई लड़के जल कर मरे थे.
सील कर दिए गए कोचिंग संस्थान
इस हादसे के बाद पथ अकादमी (Path Academy), आईएएस गुरुकुल तथास्तु (IAS Gurukul Tahastu), ऑफिसर्स आईएएस अकादमी (Officers IAS Academy), फोरम आईएएस (Forum IAS), साइकी वर्ल्ड आईएएस (Psyche World IAS), संचेतना आईएएस (Sanchetna IAS), प्रिशा आईएएस (Prisha IAS) के साथ साथ मशहूर आइएएस कोचिंग संस्थान दृष्टि (IAS coaching institute Drishti ) को भी सील कर दिया गया है