Friday, March 21, 2025
HomeभारतBig Boss Ott 3 winner: इस सीजन की विनर बनी सना मकबूल...

Big Boss Ott 3 winner: इस सीजन की विनर बनी सना मकबूल , हुई इमोशनल

BB Ott 3 winner: अनिल कपूर (Anil Kapoor) के होस्टिंग में डेढ़ महीने से चल रहा बिग बॉस ओटीटी 3 को फाइनली अब अपना विनर मिला , सना मकबूल (Sana Maqbool) बनी विनर, 25 लाख रुपए मिला मनी ट्रॉफी , नेज़ी बने फर्स्ट रनरअप 

डेढ़ महीने इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 अपना विनर का नाम घोषित कर ही दिया , टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Maqbool) बनी बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर एक्ट्रेस अपना नाम सुनते ही इमोशनल हो गई , सना को मिला बिग बॉस ओटीटी 3 का ट्रॉफी साथ ही 25 लाख रुपए प्राइज मनी , ट्रॉफी लेने के बाद सना अपनी मां के गले लगी और इमोशनल हो गई। 

यह भी पढ़े : डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बाद अवध ओझा हुए ट्रोलिंग का शिकार

बता दें कि फर्स्ट रनर अप नेजी (Neji) और सेकंड रनर अप रणवीर (Ranveer ) रहें , वही कृतिका मलिक (Kritika Malik) और साईं केतन Sai Ketan टॉप 3 से बाहर हो गए थे। 

विशाल ने जताया अफसोस 

हाइ वोल्टेज ड्रामा शो बिग बॉस की ग्रैंड फिनाले के दिन भी विशाल पांडे (Vishal Pandey ) और अरमान मलिक (Armaan Malik) के बीच बहस छिड़ गया , अरमान ने जोर देते हुए अनिल कपूर (Anil Kapoor) के सामने अपने आप को साफ सुथरा बताया और कहा कि मैं थप्पड़ मार कर सही किया वहीं विशाल पांडे (Vishal Pandey ) ने कहा कि इससे माफी मांग कर मुझे अफसोस हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments