Jharkhand News: झारखंड के सभी महिलाओं को मिलेगा 1000 रुपए महीना , मंत्रियों और अफसरों को मोबाइल फोन का सुविधा दिया जाएगा , सरकारी कर्मचारियों किराय भत्ता में किया संसाधन
24 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई , मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बहन बेटी मई – कुई स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना की मंजूरी दी गई , “मुख्यमंत्री बहन बेटी में कोई स्वाभिमान प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु वाली सभी वर्ग की महिलाओं को सहायता राशि के रूप में 1000 प्रत्येक महीना दिया जाएगा ।
यह भी पढ़े : ध्रुव राठी मुश्किलों में , अदालत ने भेजा नोटिस , बीजेपी से जुड़ा है मामला
कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों की किराया भत्ता को भी संशोधित किया गया , नए संशोधन के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को X , Y और Z कैटेगिरी को क्रमशः 30 ,20 और 10% मिलेगा जबकि पूर्व में 27 , 18 और 9% मिलता था वहीं मंत्री और अफसरों को मोबाइल फोन के सुविधा की स्वीकृति प्रदान की गई है।