आज हम एक्सप्लोर करने वाले हैं भारत के ऐसे शहर की जिसे इंडिया का मिनी जापान और उत्तर प्रदेश की शान कहा जाता है यह शहर वर्तमान समय में काफी तेज गति से बढ़ रहा है , जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के निकट स्थित नोएडा की ,जो कि हमारे भारत देश का एक महत्वपूर्ण शहर है यह पूरा नगर उत्तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले का एक भाग तथा व्यावसायिक केंद्र के रूप में जाना जाता है।
नोएडा का कुल भूभाग क्षेत्र
जब भी भारत में स्मार्ट सिटी की बात की जाती है तो इस लिस्ट में इस शहर का नाम जरूर आता है यह पूरा शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रूप में दो भागों में बंटा है जिसमें नोएडा शहर का टोटल लैंड एरिया 203 स्क्वायर किलोमीटर है तो वहीं ग्रेटर नोएडा तकरीबन 380 वर्ग किलोमीटर के विशाल भूभाग पर अपने बाहें फैलाए हुए हैं।
उत्तर भारत का सबसे ऊंची इमारत
पिछले कुछ वर्षों में इन दोनों ही क्षेत्र में काफी तेज गति से डेवलपमेंट हुआ है अगर आप नोएडा के सड़कों पर निकलें तो आपको लगेगा ही नहीं कि यह कोई भारतीय शहर में है क्योंकि वेस्टर्न आर्किटेक्चर के तौर पर इस शहर को बसाया गया है यहां चारों ओर गगनचुम्बिए इमारत है और बड़ी-बड़ी कंपनीयों के दफ्तर मौजूद है साथ ही नॉर्थ इंडिया की सबसे ऊंची इमारत यानी कि सुपरनोवा स्पायरा नोएडा में ही स्थित है एक और बहुमंजिला रेजिडेंशियल इमारत है जिसकी ऊंचाई तकरीबन 300 मीटर है।
यह भी पढ़े : क्या सचमुच स्वर्ण मंदिर में लव और कुश किए थे रामायण पाठ
नोएडा की न्यूमेरिकल डाटा
अब जरा नोएडा के न्यूमेरिकल डाटा पर नजर डालते हैं तो नोएडा का फुल फॉर्म होता है न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (New Okhla Industrial Development Authority) जो कि वर्तमान समय में दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है साल 2021 में किए गए जनगणना के आधार पर नोएडा शहर के कुल आबादी लगभग 8.7 लाख लोगों की है इसमें यदि हम लिटरेसी रेट की बात करें तो यहां के 86.53% लोग एजुकेटेड है तथा इस शहर में प्रति 1000 पुरुषों पर लगभग 824 महिलाएं पाई जाती है यहां का रिलिजियस फिगर भी काफी तेजी से बदला है जिसके परिणाम स्वरुप यहां के आबादी में 86.86 लोग हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं तथा 8.55% लोग मुस्लिम और 1.2% अन्य धर्म के लोग भी इस शहर में निवास करते हैं , नोएडा भारत के बाकी शहरों से काफी एडवांस है तथा इस शहर को साल 2017 में भारत के वन ऑफ द मोस्ट लिवेबल सिटीज में से एक होने का खिताब मिला , शहर के चारों ओर अच्छी सड़क , मॉल , मेट्रो स्टेशन और एक हरा भरा वातावरण मौजूद है।
नोएडा की कंपनिया
नोएडा में आज दुनिया की जानी मानी आईटी और रियल एस्टेट कंपनियां नोएडा में बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट कर रहे हैं अथवा करेंटली यहां पर एडोब , सैमसंग ,एचसीएल जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद है।
नोएडा का ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
शहर की यातायात साधनों की बात करें तो नोएडा ट्रांसपोर्टेशन के तीनों पहलुओं से जुड़ा हुआ है जिसमें हवाई मार्ग ,सड़क मार्ग और यहां का नोएडा मेट्रो शामिल है यहां का नजदीकी हवाई अड्डा दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो यहां से तकरीबन 24 किलोमीटर के शॉर्ट डिस्टेंस पर मौजूद है अर्थात वर्तमान समय में जेवर एयरपोर्ट के नाम से नोएडा में भी एक एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जो एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक एयरपोर्ट होगा , यहां के सड़क मार्ग को देखें तो इस शहर में चौड़ी सड़कों का एक बेहतरीन जाल बना हुआ है वह नोएडा शहर से होकर कई देश की महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे से गुजरती है इस वजह से देश के अन्य हिस्सों से एक अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करती है ,नोएडा में मेट्रो रेल सुविधा भी मौजूद है यहां का एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा को दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी देता है तथा इसमें रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।
नोएडा में घूमने लायक जगह
यदि घूमने फिरने के लिहाज से देखा जाए तो नोएडा आपके लिए एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है यहां पर आप अक्षरधाम मंदिर , बोटैनिकल गार्डन , ग्रैंड वेनिस मॉल , नोएडा हार्ट , डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया और ओखला बर्ड सैंक्चुअरी जैसी जगह पर घूम सकते हैं।