हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) अयोध्या (Ayodhya) की प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, राम मंदिर के अलावा हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) भी खूब प्रसिद्ध है अगर आप अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाते हैं तो आपको हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) जाकर हनुमान जी की दर्शन अवश्य करनी चाहिए, बता दें कि राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) है, अगर आप हनुमानगढ़ी मंदिर जा रहे हैं तो दर्शन से पूर्व आपको इन बातों को जान लेना बेहद जरूरी है.
हनुमानगढ़ी का इतिहास
ऐसा मान्यता है कि जब प्रभु श्री राम लंका से वापस आ रहे थे तो वे हनुमान जी को रहने के लिए यही स्थान दिए थे और हनुमान जी से कहे थे कि अयोध्या (Ayodhya) में आने वाले भक्त पहले तुम्हारा दर्शन करेंगे इसलिए राम मंदिर जाने से पूर्व हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में जाकर हनुमान जी का दर्शन करना आवश्यक होता है.
हनुमानगढ़ी कहाँ है
हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) अयोध्या (Ayodhya) के सभी हनुमान मंदिरों से प्राचीन है, यह मंदिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या नगर में स्थित है.
यह भी पढ़े : झारखण्ड का सबसे ऊँचा पर्वत पारसनाथ जहां 20 तीर्थंकरों की हुई थी मोक्ष की प्राप्ति
हनुमानगढ़ी क्यों प्रसिद्ध है
हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) में हनुमान जी की माता अंजनी भी विराजमान हैं इस मंदिर में हनुमान जी अपनी माता अंजनी के गोद में बैठे हैं, बताया जाता है कि जब प्रभु श्री राम लंका से वापस आ रहे थे तो हनुमान जी को रहने के लिए यही स्थान दिए थे तब से हनुमान जी हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में विराजमान हैं, इस मंदिर को 300 साल पहले स्थापित किया गया था.
हनुमानगढ़ी में कितनी सीढ़ियां हैं
हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) प्रांगण में पहुंचने के लिए भक्तगणों के लिए 76 सीढ़ियां बनवाई गई हैं, हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) में कई ऐसे निशान रखे गए हैं जिससे पता चलता है कि हनुमान जी यहां विराजमान हैं, जो भी भक्त यहां सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.