आजकल हर दिन स्कैम के मामले देखे जाते हैं इन दिनों एक स्कैम की चर्चा जोरों पर है दरअसल चंडीगढ़ की महिला के पास एक स्कैमर का कॉल आता है, जिसके मुताबिक अवैध मनी लॉन्ड्रिंग की घटना का गुनहगार बताते हुए उस महिला से 80 लाख रुपए ठग लिए जाते हैं.
दरअसल स्कैमर महिला को कॉल कर यह दावा करता है कि उस महिला के आधार कार्ड से जो सिम लिंक है उससे अवैध मनी लांड्रिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
स्कैमर महिला को बताता है कि महिला के खिलाफ 24 मनी लॉन्ड्रिंग की केस दर्ज है जब महिला इस बात को सुनती है तो घबरा जाती है जिसके बाद स्कैमर उसे इस केस को खत्म करने का आश्वासन देता है और कहता है कि इस केस को खत्म करने में 80 लाख रुपए देने होंगे महिला स्कैमर्स का बात मानकर उसके अकाउंट में 80 लाख रुपए ट्रांसफर कर देती है और फिर स्कैमर गायब हो जाता है.
अगर आपके पास भी इस तरह की कॉल्स या मैसेज आते हैं तो आप घबराएं नहीं मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने वाली हूं जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार से जो नंबर लिंक है वह अवैध है या नहीं क्योंकि सरकार द्वारा यह सुविधा दी जाती है कि आप जो सिम यूज कर रहे हैं उस सिम कार्ड पर कौन-कौन से इश्यू हैं और अगर आपको लगता है कि कोई फर्जी सिम इश्यू है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़े : अब सिम पोर्ट करना हुवा आसान, घर बैठे करें सिम पोर्ट
ऐसे करें जांच
सबसे पहले आप आप https://www.sancharsaathi.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करें.
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विस सेक्शन में Know Your Mobile Connections (TAFCOP) का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिटल वाला ओटीपी भेजा जाएगा.
उस ओटीपी को डालकर अपको वेरीफाई करना होगा, इसके बाद लोग इन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिस पर आपके आधार से लिंक सिम की डिटेल होगी.
इस डिटेल में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे इसमें से Not My Number पर क्लिक करके आप फर्जी मोबाइल नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं.