मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उस वीडियो में महिला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जर्जर सड़क की स्थिति को बताती नजर आ रही है, वह प्रधानमंत्री से अपील कर रही है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सड़कों को बनवाया जाए, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है.
महिला की जा रही सराहना
दरअसल वायरल वीडियो में दिख रही महिला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिला (Sidhi district) खड्डी खुर्द ग्राम निवासी लीला साहू (Leela Sahu) है, वीडियो में महिला यह कहते नजर आ रही है कि यहां पर सांसद, विधायक कोई भी हमारी अर्जी नहीं सुनता, मोदी जी (Modi ji) आप हमारे यहां का रोड बनवा दीजिए, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आई लोगों ने जमकर इसका सराहना किया, लोगों का कहना है कि जहां लोग सोशल मीडिया (social media) के जरिए फालतू और अश्लील रील बनाते हैं वही इस महिला ने सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से एक जरूरी मुद्दा उठाया है.
यह भी पढ़े : अभिनेत्री हिना खान ने कटवाए बाल जान कर आप भी हैरान
29 सीटों से दिलाई जीत
बता दें की वीडियो में महिला अपने आसपास के इलाके को दिखाते नजर आ रही है और यह कहते नजर आ रही है कि मोदी जी हमारे यहां का रोड बनवा दीजिए क्योंकि हम लोगों ने आपको 29 सीटों से जीत दिलाई है अब तो रोड बनवा दीजिए, हमारे यहां का रोड कबाड़ है, यहां के लोग कलेक्टर, विधायक, सांसद से मिले हैं लेकिन फिर भी हमारी अर्जी कोई नहीं सुन रहा, आप ही रोड बनवा दीजिए, इसके साथ ही महिला ने अपने गांव का नाम खड्डी खुर्द (Khadi Khurd) बताया जो की सीधी जिले (Sidhi District) में पड़ता है, आगे महिला ने कहा कि जंगल है तो क्या हुआ रोड तो चाहिए ही, यहां बस पलट जाती है, बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा दिक्कत होता है, इस प्रकार मोदी जी (Modi ji) से महिला ने रोड बनवाने की गुहार लगाई और लोगों से अपील की की इस वीडियो को मोदी जी (Modi ji) तक पहुंचाया जाए.