हैलो फ्रॉम #Melodi टीम.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं , तस्वीर के आने के बाद फिर से एक बार जॉर्जिया मेलोनी चर्चे में है , तस्वीर वाली वीडियो जार्जिया मेलोनी (georgia melloni ) ने खुद शेर की इस वीडियो में मेलोनी मोदी जी के साथ सेल्फी ले रही हैं यह सेल्फी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जिस पर लाखों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे वहां उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से मुलाकात की और दोनों देशों की कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातें की.
वीडियो शेयर कर लिखा #मेलोडी
G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जॉर्जिया मेलोनी (georgia melloni ) की तरफ से ही आमंत्रण पत्र मिली थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें शुक्रिया अदा भी किया है प्रधानमंत्री ने एक्स के जरिए जॉर्जिया मेलोनी को धन्यवाद कहते हुए लिखा है, ‘भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद.’
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने, इटली के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की इसी बीच दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई जिस पर दोनों देशों के लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी, दोनों प्रधानमंत्रीयों की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी सेल्फी का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने इस पर #मेलोडी लिखा। इस वीडियो में मेलोनी नरेंद्र मोदी जी के साथ सेल्फी लेतीं नजर आ रही हैं और वह हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम कहती हुई नजर आ रही हैं, इसके साथ हीं दोनों प्रधानमंत्री जमकर ठहाके लगा रहे हैं.
यह भी पढ़े :अयोध्या में नहीं हारी बीजेपी पार्टी , जानिए कैसे
विवाद के बाद पहली बार की मुलाकात
इटली की प्रधानमंत्री के साथ-साथ नरेंद्र मोदी ने कई अन्य देशों के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की, बता दे की कनाडा से विवाद के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूजा से मुलाकात की दरअसल खालिस्तान आतंकी निज्जर की हत्या से भारत-कनाडा के बीच विवाद शुरू हुए थे.