इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है , यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि उत्तराखंड में फिर से आपदा आई है लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है , जानिए पूरी बात।
यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ऋषि गंगा और तपोवन का बांध टूट गया है जिसके चलते उत्तराखंड में बाढ़ आई है लेकिन ऐसा बात नहीं है , इन दिनों बारिश का मौसम है और कई राज्यों में भारी बारिश देखा जा रहा है जिसमें उत्तराखंड भी है हालांकि उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड और बद्रीनाथ से ऋषिकेश वाले मुख्य सड़क को बंद किया गया है , इतना में ही एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी कि उत्तराखंड में फिर से सैलाब आया है।
यह भी पढ़े : कठुआ में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, पांच जवान शहीद पांच हुए घायल
क्या है सच्चाई
दरअसल वायरल वीडियो फरवरी 2021 की है, सच्चाई ये है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा था जिसकी वीडियो रिकॉर्ड की गई थी और अब इसे वायरल किया जा रहा है ,बता दे की चमोली में जोशीमठ में ग्लेशियल टूट गया था जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी और भयंकर नुकसान का सामना करना पड़ा था।
उत्तराखंड पुलिस ने किया खंडन
इस वायरल वीडियो पर उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो मौजूद दिनों का नहीं है बल्कि यह 2021 में रैणी में आई बाढ़ का वीडियो है , ये वायरल वीडियो बिल्कुल भी फेक है कृपया इस तरह के भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दे और सावधान रहें।