इन दिनों पूजा खेडकर कंट्रोवर्सी में जकड़ चुकी हैं , अब 2023 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इस पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की माँ किसानों को बंदूक के बल पर धमकाते दिख रही है , पिता भी प्रशासनिक अधिकारी से रिटायरमेंट ले चुके हैं और करोड़ों की संपत्ति कमाए हैं , पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की भी अथाह संपति है , जानिए पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) से जुड़ी पूरी जानकारी।
IAS पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) के माता-पिता पास 110 करोड़ जमीन है, ये कृषि भूमि सीमा अधिनियम के तहत अपराध है , इसके साथ 17 लाख की सोने की घड़ी , हीरे , 900 ग्राम सोना , 4 कार दो प्राइवेट कंपनियां एक ऑटोमोबाइल फॉर्म , 7 फ्लैट और छह दुकान है अकेले पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) के पास 17 करोड़ की पर्सनल संपत्ति है।
IAS पूजा खेडकर की माँ का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर पूजा खेडकर की माँ मनोरमा खेडकर (Pooja Khedkar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसानों को बंदूक के बल पर धमका रही हैं क्योंकि पुणे के मुल्शी तहसील में इनलोगों 25 एकड़ जमीन खरीदा और आसपास के किसानों के जितने जमीन थे उन्हें हथियाना की कोशिश की वीडियो इस समय का है , दरअसल पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की माँ मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) किसानों के जमीन पर पहुंचकर उन्हें धमकी दिया वीडियो में पूजा की माँ कैमरे की तरफ हाथ मारा था कैमरे में साफ दिख रही है।
IAS पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की माँ वीडियो में ये कहते दिख रही है कि अगर मेरी बेटी खुदकुशी कर लेगी तो मैं तुम सबको जेल में डाल दूंगी।
यह भी पढ़े : आधार लिंक्ड सिम पर 80 लाख का स्कैम , जाने कैसे बचे इस स्कैम से
पूजा खेडकर ने क्या मांगा
पूजा खेडकर को महाराष्ट्र सरकार ने पुणे से वाशिम जिला में ट्रांसफर किया , पुणे कलेक्टर डॉक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ मुख्य सचिव को पत्र लिखा था इसलिए उन्हें पुणे से वाशिम जिला में एडिशनल असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया , तब पूजा ने अधिकारों की मांग की जो प्रोबेशनरी अधिकारियों के लिए नहीं बना है।
पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) ने अपने ऑडी कार में लाल नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट लगा डाला इस पर महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड भी लगाया , इसके बाद पूजा ने आवास , ऑफिस रूम , आधिकारिक कार और कर्मचारियों का मांग किया इतना ही नहीं पूजा खेडकर ने एडिशनल कलेक्टर की चेंबर को भी छीन लिया।
खबर है की पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) के रिटायर्ड पिता ने कलेक्टर के ऑफिस से पूजा की सभी मांगों को पूरा करने के लिए फोर्स किया था साथ में यह भी कहा था कि अगर पूरा नहीं हुई तो इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है