सड़क किनारे झोपड़पट्टी लगाने से जाम लग जाते हैं जिससे यातायात बाधित होता है, यातायात को बाधित देख झारखंड की राजधानी रांची में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, इसके बाद लोगों ने अपने सब्जी के ठेले एवं झोपड़ी को हटा लिया था लेकिन फिर से लोग ठेला लगाना शुरू कर दिए
दरअसल रांची के लालपुर के सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिस दौरान सब्जी वाले कई झोपड़पट्टियों को हटाया गया इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि अगर वे दोबारा इस सब्जी मंडी को लगाते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी
ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर में फिर से सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से हुई मुठभेड़, चार जवान शहीद
बता दे की रांची के लालपुर में सब्जी मंडी फिर से लगना शुरू हो गया सब्जी वाले ने नगर निगम की बात को अवहेलना करते हुए फिर से सड़क किनारे सब्जी बेचना शुरू कर दिए
अतिक्रमण हटाओ अभियान में फुटपाथ पर सब्जी बेचने के साथ-साथ अन्य सामग्री वाले ठेले को भी दोबारा दुकान लगाने से रोका गया
रांची के वेंडर मार्केट की छत पर सेड बनवाया गया है बता दे की इसी सेड में फुटपाथ पर वाले सब्जी एवं अन्य सामग्री बेचने वाले को शिफ्ट किया जाएगा जल्द ही सब्जी एवं अन्य सामग्री विक्रेता वेंडर मार्केट के छत वाले सेड में शिफ्ट किए जाएंगे.