2019 में इरकॉन के शेयर की स्थिति बड़ी दयनीय थी लेकिन 750 करोड़ का जैसे ही कॉन्ट्रैक्ट मिला रॉकेट के गति से आगे निकली मार्केट , निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है।
इरकॉन जो कि भारतीय रेलवे के लिए काम करती है उसे रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा 750 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला और शेयर बाजार में भूचाल आ गया , जानकर आश्चर्य होगा कि शुक्रवार को IRCON के शेयर 294 की स्तर तक पहुंच चुका था , इसके साथ इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर पिछले 6 माह से निवेशकों को 57% का रिटर्न भी दे चुका है वहीं अगर जुलाई 2019 की बात की जाए तो निचले पायदान पर था।
यह भी पढ़े : हाथरस हादसे की सच्चाई आई सामने, राजनीतिक पार्टी से थी संबंध
अनुभवियों ने Ircon International Ltd. के शेयर में साल भर के लिए 400 रुपए का टारगेट पर खरीदने का एडवाइस दिया है , इरकॉन इंटरनेशनल 5 दिनों के अंदर 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है साथ ही बीते माह में इरकॉन इंटरनेशनल ने शेयर को 22% मजबूत किया है ,बताते चलें कि रेल विकास निगम लिमिटेड ने 750 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया जिसमें ब्लास्ट , टेस्टिंग , डिजाइन ,सप्लाई और इंस्टॉलेशन जैसे काम शामिल है।