कठुआ में आतंकियों ने सेना के जवानों को घेरा और उन पर ग्रेनेड चलाए जिसमें पांच जवान शहीद हो गए वहीं पांच की हालत गंभीर है जैसे ही सेना के जवानों ने उन पर हमला बोला तो वह पास के जंगलों में भाग गए।
खबर मिली है कि आतंकियों का झुंड था और हमारे सेना के जवान कठुआ से मशेडी के क्षेत्र के लिए निकले थे उस दौरान आतंकियों ने उनके गाड़ी के ऊपर दोनों ओर से ग्रेनेड फेंका जिसमे पांच जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए वहीं पांच की हालत गंभीर पाई गई है पलटवार में जवानों ने उन पर हमला बोला तो वो पास के जंगलों में भाग निकले हालांकि अब बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया है और आतंकियों की तलाश हो रही है।
आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ करके आए हैं
जम्मू कश्मीर के क्षेत्र में आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ करके आए हैं और दहशत फैलाने में लग गए हैं हमले के बाद पुष्टि हुई की आतंकियों का घुसपैठ पाकिस्तान से हुआ है हालांकि जवानों के द्वारा ऑपरेशन चला कर आतंकियों को हटाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़े : विशाल पांडे के पेरेंट्स ने तोड़ दी चुप्पी , बताया विशाल की सारी सच्चाई
बता दे की कठुआ से 150 किलोमीटर दूर बाडनोटा गांव में सोमवार की रात आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया है जो की मशेडी और मल्हार के बीच स्थित है यह भी बता दे कि कठुआ पाकिस्तान सीमा के बहुत नजदीक है जैसे ही सेना जवानों को यह भनक मिली कि बगल के जिला में आतंकियों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है तब जवानों ने भी शिफ्ट होना शुरू कर दिया।
हालांकि बीते महीने में ही कठुआ में जवानों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकी की मारे जाने की खबर है वहीं एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया , वही कुलगाम में हुई मुठभेड़ के दौरान 8 आतंकी ढेर हुए।