कभी नेटवर्क को लेकर तो कभी महंगे प्लांस को लेकर लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं आपको एक ऐसा ट्रिक बताने वाली हूं जिससे आप आसानी से अपना सिम पोर्ट कर सकते हैं.
आसानी से मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें
क्या आप अपने मोबाइल नेटवर्क को लेकर परेशान रहते हैं और अपना सिम पोर्ट करना चाहते हैं अगर हां तो मैं आपको बेहद आसान तरीका बताऊंगी जिससे आप अपने सिम को आसानी से पोर्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : 12वीं पास के लिए बड़ी खुशखबरी, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की निकली बहाली, जानिए पूरी डीटेल
अगर आपके पास किसी भी कंपनी का सिम है और आप उसे पोर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मैसेज भेजना होगा, आपको मैसेज में PORT स्पेस टाइप करके <मोबाइल नंबर टाइप करें जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं, इसके बाद इस मैसेज को 1990 पर भेजें, जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपके मोबाइल नंबर पर 8 डिजिट का यूपीसी आएगा यह यूपीसी चार दिनों तक वैलिड रहेगा, इसके बाद इस नंबर को उस कंपनी के केंद्र पर लेकर जाएं जिस नेटवर्क पर आपको सिम पोर्ट करना है, इसके बाद आपसे आउटलेट पर एक फॉर्म भरवारा जाएगा फॉर्म भरने के बाद आपको नई सिम दे दी जाएगी.
एक सिम को कितनी बार पोर्ट कर सकते हैं
वैसे तो एक सिम को कई बार पोर्ट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे सिम को एक बार पोर्ट करने के बाद 3 महीने तक वाहक के साथ रहना होगा यानी कि अगर आपने अपने सिम को पोर्ट कर लिया है तो अब आपको फिर से सिम पोर्ट करने के लिए 3 महीने तक इंतजार करने होंगे.