Nisha Dahiya: निशा दहिया का सपना है भारत के लिए मेडल लाना , पिछले साल एशियाई कुश्ती में निशा ने कजाकिस्तान के स्थान से भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था, वही एक बार निशा ने ओलंपियन फाइनल में भी जगह बनाया ।
कौन है निशा दहिया (Who is Nisha Dahiya)
Wrestler Nisha Dahiya: निशा दहिया हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली एक पहलवान और इनके पिता किसान हैं, इनका सपना भारत के लिए मेडल जीतना है , निशा दहिया बताती है कि वे दो बहने हैं, और पिता ने उन्हें हमेशा बेटा बना कर रखा है, उन्होंने कहा कि मेरे पिता हमेशा प्रोत्साहित करते हैं।
यह भी पढ़े : पेरिस ओलंपिक में नवें गोल्ड लेकर आएगी इंडिया, कप्तान का दावा
निशा के नाम कई उपलब्धियां
निशा दहिया अनेकों उपलब्धियां अपने नाम की हैं , निशा अपनी पहलवानी से भारत के लिए तीन बार केसरी का खिताब हासिल किया है , साथ ही अंडर 23 , सीनियर नेशनल और जूनियर नेशनल में दो दो बार जीत दर्ज की हैं, इतना ही नहीं राष्ट्रीय कुश्ती में 6 गोल्ड मेडल जीती हैं, इसके अलावा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्पर्धाओं में दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।