IPL 2024 : आईपीएल 2024 स्टार्ट होते ही एक बड़ी खबर सामने आई , बड़ी खबर यह है कि अब आईपीएल की सबसे बड़ी माने जाने वाली फ्रेंचाइजी सीएसके जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है तथा इस फ्रेंचाइजी सीएसके को अब ऋतुराज गायकवाड को सौप है ?
क्या इससे पहले भी धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है ?
2022 में ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला अपने फ्रेंचाइजी को सुनाया था इसके बाद सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी गई थी लेकिन रविंद्र जडेजा अपने कैप्टंसी से सीएसके को उसेl मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जहां तक उनकी फ्रेंचाइजी और धोनी ने अनुमान लगाया था इसलिए बीच में से ही रविंद्र जडेजा को कप्तानी से हटकर महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए करने लगे और जब सीएसके 2 साल के लिए बैन हुई थी तो उस समय भी धोनी सीएसके की कप्तानी नहीं कर रहे थे बल्कि वह राइजिंग सुपर जॉइंट्स की ओर से खेल कर कप्तानी कर रहे थे ।
आखिर किन विवादों के कारण धोनी(Dhoni) ने सीएसके(CSK) की कप्तानी को छोड़ा ?
धोनी ने सीएसके की कप्तानी को छोड़ने की पीछे एक ही कारण है जो की उनकी उम्र और फिटनेस है क्योंकि वह लंबे समय से सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं पिछले ही साल उन्हें घुटनों की दर्द का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण वह बैटिंग ऑर्डर में सबसे नीचे आ रहे थे लेकिन दर्शकों और अपने फैंस को निराश न करने की वजह से वह खेल रहे थे लेकिन लगता है कि अब इस साल धोनी की आखिरी क्रिकेट आईपीएल में होगी ।
धोनी (Dhoni) की कैप्टंसी में चेन्नई सुपर किंग(Chennai super kings) कितनी बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा पाई है जानिए ?
मैं बता दूं कि धोनी (Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के साथ उसे समय से जुड़ी है जिस समय से आईपीएल (IPL) स्टार्ट हुआ है और धोनी की कैप्टंसी में ही चेन्नई सुपर किंग 6 बार से अधिक फाइनल में पहुंची है तथा पांच बार उन्होंने चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन दोनों ने अभी तक पांच-पांच ट्राफियां जीती है लेकिन मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग के मुकाबले ज्यादा मैच खेली है इसका पीछे कारण यह है कि चेन्नई सुपर किंग 2 साल के लिए बैन हो गई थी नहीं तो चेन्नई सुपर किंग और एस धोनी के पास एक और देखने देखने को मिल सकता था ?
क्या धोनी अगले साल भी आईपीएल के मैच को खेलेंगे अथवा नहीं ?
धोनी की अगले साल आईपीएल मैच में खेलने की संभावना बहुत कम है लेकिन यह कहना गलत होगा कि धोनी अगले साल नहीं खेलेंगे इसका पीछे का कारण यह है कि धोनी से आईपीएल के अंत में हमेशा पूछा जाता है कि क्या आप अगले साल खेलोगे तो धोनी के हर बार अलग-अलग ही जवाब होते हैं एक बार उन्होंने कहा था कि डेफिनेटली नोट 2023 के लास्ट आईपीएल मैच में उनसे जब किसी ने पूछा कि क्या 2023 आपका आखरी आईपीएल था उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि क्या आप ठान चुके हो कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है इसलिए यह कहना बहुत मुश्किल है कि धोनी अगले साल आईपीएल के मैच को खेलेंगे या नहीं हां यह सच है कि आईपीएल के मैच में धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं । एमएस धोनी के आगे की बात करें तो एमएस धोनी का उम्र (Ms Dhoni Age) 42 वर्ष का है।