Best Places To Visit In Ranchi.
क्या आप छुट्टियों के दिनों में घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं अगर हां तो मैं आपको रांची के पांच ऐसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताऊंगी जो लाखों सैलानियों को आकर्षित करती है , बात की जाए रांची की दर्शनीय स्थलों की तो यहां के जंगली गलियारा खूबसूरत झरने एवं नदियां लोगों को खूब पसंद आती है , बता दे की रांची की खूबसूरती का मिसाल पूरे देश में दी जाती है , मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रांची के पांच ऐसे बेस्ट जगहों के बारे में बताऊंगी जिसकी चर्चा पूरे देश भर में होती है.
1. हुंडरू फॉल ( Hundru Fall )
हुंडरू जलप्रपात ( Hundru Fall ) झारखंड की दूसरी सबसे ऊंची जलप्रपात है , कहा जाता है कि यहां भूत प्रेत का वास होता है , कई लोगों की तो जानें भी गई है हुंडरू जलप्रपात ( Hundru Fall ) रांची से 48 किलोमीटर दूर स्वर्णरेखा नदी पर स्थित है यह झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचाई से गिरने वाला जलप्रपात है जो अपनी खूबसूरती के लिए झारखंड सहित पूरे देश में प्रसिद्ध है , हुंडरू जलप्रपात ( Hundru Fall ) बीहड़ जंगलों के बीच मौजूद है इसकी ऊंचाई 349 फिट है.
हुंडरू जलप्रपात ( Hundru Fall ) झारखंड का बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट्स है यहां प्रत्येक वर्ष लाखों लोग भ्रमण हेतु आते हैं अगर आप भी इस जलप्रपात का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह पिकनिक के लिए झारखंड की सबसे बेस्ट जगह में से एक है पहाड़ों से गिरता हुआ पानी का दृश्य बहुत ही लुभावनी होती है इसे देख आप प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं अगर आप हुंडरू जलप्रपात जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इसे करीब से देखने के लिए आपको सीढ़ियों से गुजर कर लंबा रास्ता तय करना होगा.
2. वाइल्ड वादी वाटर पार्क ( Wild Wadi Water Park )
वाइल्ड वादी वाटर पार्क ( Wild Wadi Water Park ) रांची से 15 किलोमीटर दूर स्थित है गर्मियों के मौसम में हजारों लोग यहां पहुंचते हैं , यहां वाटर पार्क के साथ-साथ बर्ड पार्क और फ्लावर पार्क घूमने का भी लुत्फ उठाया जा सकता है , बता दे की वाइल्ड वादी वॉटर पार्क दशम फॉल चौक पर बना है , सोमवार से शुक्रवार तक यहां पर टिकट का दाम ₹300 लगता है वहीं शनिवार एवं रविवार को यहां की टिकट में ₹100 की वृद्धि हो जाती है अर्थात शनिवार और रविवार के दिन टिकट ₹400 में मिलता है.
3. मां देवड़ी मंदिर ( Maa Deori Temple )
मां देवडी मंदिर ( Maa Deori Temple ) रांची के प्रमुख मंदिरों में से एक है , प्रातः 4:00 बजे से ही भक्तगण यहां पूजा करने पहुंचते हैं, बताया जाता है कि यहां की 16 भुजी मां की प्रतिमा 700 साल पुरानी है इस मंदिर का मुख्य आकर्षण 16 भूजी मां की प्रतिमा ही है, भक्तगण इस मंदिर में जाकर शांति अनुभव करते हैं जो भी वक्त सच्चे मन से 16 भूजी मां की आराधना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होता है.
4. जोन्हा फाॅल ( jonha fall )
रांची को झरनों का शहर कहा जाता है क्योंकि रांची में बहुत सारे झरने मौजूद हैं उसी में से एक है रांची का जोन्हा फॉल( jonha fall ), जोन्हा फॉल रांची से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है , जोन्हा फॉल को गौतम धारा के नाम से भी जाना जाता है, जोन्हा फाॅल जाते समय भगवान बुद्ध की बहुत ही पुरानी मंदिर मिलती है मंदिर के भीतर महात्मा बुद्ध की बहुत ही पुरानी मूर्ति स्थापित है, ऐसा माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने यहां स्नान किया था, इस फाॅल की ऊंचाई 125 किलोमीटर है.
5. रोज आइलैंड ( rose island )
रोज आइलैंड ( rose island ) का सनसेट का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देती है शाम के समय जब सूरज ढलता है तो डैम की पानी पूरी तरह लाल हो जाती है और वातावरण गुलाबी सा छा जाता है इसलिए इसे रोज आइलैंड के नाम से जाना जाता है, रांची से इसकी दूरी 25 किलोमीटर है इसे रुक्का डैम या गेतलसूद डैम के नाम से भी जाना जाता है, अगर आप अपने दोस्तों एवं परिवारों के साथ शाम बिताना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह जगह बेहद खूबसूरत है.