सावन और सांप दोनों भगवान शंकर के प्रिय हैं , अगर ऐसे में आप सावन माह में सपने में सांप दिखे तो इसका क्या अर्थ हो सकता है, शुभ या अशुभ ।
अगर सावन महीने में स्वप्न में सांप दिखे तो स्पष्ट रूप से समझ जाना चाहिए कि भगवान भोलेनाथ आप पर प्रसन्न हैं, आपकी जिंदगी में कुछ परिवर्तन होने वाला है , हालांकि इसमें भी मान्यता है , किस आकार या किसी रंग के सांप दिखाई देने से आपको किस प्रकार का लाभ या हानि पहुंच सकता है , अगर सावन महीने में आपको फन उठाए हुए सांप के सपने आते हैं तो इसका संकेत शुभ माना जाता है, कहते हैं कि अगर सावन माह में फन उठाए सांप दिखे तो समझ जाओ कि आप पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरकरार है ।
अगर आपको सपने में सफेद सांप दिखे तब आप समझ जाइए कि आपकी जिंदगी में जितनी उलझने थी वह अब समाप्ति की ओर है।
यह भी पढ़े : अनंत राधिका का हल्दी वीडियो हुआ वायरल , नीता अंबानी का अलग रूप
अगर सपने में सांप का जोड़ा दिखे मतलब वैवाहिक जीवन में खुशियां आने का संकेत माना जाता है, वहीं अगर आप शिवलिंग से लिपटे हुए सांप देखते हैं तब आप आध्यात्मिकता की ओर जाने में समर्थ है।
सांप का ऐसा स्वप्न होता है अशुभ
वैसे तो सपने में सांप आना शुभ माना जाता है लेकिन अगर आप सपने में मरा हुआ सांप देखते हैं तो यह शुभ नहीं बल्कि अशुभ माना जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसका तात्पर्य है कि आपकी जिंदगी में घोर परेशानी आ सकती है।