Jio New Recharge Plan : कंपनी ने 3 जुलाई 2024 को प्लान की कीमत बढ़ा दी थी लेकिन अब jio ने प्लान को री लॉन्च किया , हालांकि नए लॉन्च प्लान में वैलिडिटी बढ़ाया गया लेकिन नेट घटा दी गई ।
अगर आप jio यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए है , 3 जुलाई 2024 को रिलायंस जिओ कंपनी ने प्लान की कीमत बढ़ा दी थी जिसमें 999 रुपए वाला प्लान को बढ़ाकर 1199 कर दिया गया था लेकिन कंपनी ने प्लान को वापस ले लिया और अब रीलॉन्च की है हालांकि इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं , इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक थी लेकिन कंपनी प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए इसकी वैधता बढ़ा दी है, कंपनी अब 14 दिन ज्यादा वैलिडिटी देगी , यानी अब आपको 999 रुपए के रिचार्ज में 98 दिन की सेवा दी जाएगी।
यह भी पढ़े : मोबाइल से ही बनाए बच्चों का आधार कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
Hero 5G प्लान में डाटा मिलेगा कम
कंपनी ने इस प्लान का नाम Hero 5G प्लान रखा है पुराने प्लान में आपको कंपनी की तरफ से डेली का 3GB डाटा दिया जाता था , Hero 5G प्लान में घटाकर 2GB कर दिया गया है लेकिन एक फायदा है कि अगर आप Jio के 5G सर्विस वाले इलाके में रहते हैं तो आप अनलिमिटेड 5G यूज कर सकते हैं , इसमें आपको रोज का 100 एसएमएस और रोज का अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी रहेगी , वो यूजर खुद होंगे जो कम नेट यूज करते हैं।