राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर हर कोई स्तब्ध है, हादसे के शिकार हुए स्टूडेंट के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, श्रेया (Shreya) के पिता दूध बेचकर उसे यूपीएससी की तैयारी करवा रहे थे, उन्होंने अपनी बेटी को यूपीएससी की तैयारी हेतु दिल्ली भेजा था, इस उम्मीद में कि उनकी बेटी एक दिन आईएएस अधिकारी बनेगी लेकिन बिना उम्मीद पूरा किए श्रेया (Shreya) दुनिया को अलविदा कह गई.
दो-तीन मिनट के अंदर भरी पानी
राजेंद्र नगर के RAU’S कोचिंग के बेसमेंट में अचानक दो-तीन मिनट के अंदर सीवर का पानी भर गया इसमें तीन छात्र डूब गए और उनकी मौत हो गई इन मृतिकों में यूपी की रहने वाली श्रेया यादव (Shreya Yadav) भी थी.
यह भी पढ़े : मनु भाकर ने रचा इतिहास पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक
दोषियों पर कार्यवाई की मांग
हादसे के बाद से लोगों द्वारा कोचिंग संस्थान पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं साथ ही दोषियों पर कार्यवाई की मांग की जा रही है, बता दे कि यूपी से यूपीएससी की प्रिपरेशन करने गई छात्रा श्रेया यादव (Shreya Yadav) के घर पर मातम छाया हुआ है, उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
उनके परिजन ने बताया कि श्रेया (Shreya) यह वादा करके घर से गई थी कि वह आईएएस अधिकारी बनकर वापस लौटेगी लेकिन परिजनों का उसकी लाश देखना पड़ा, श्रेया (Shreya) का लाश देखकर उनका पैरों तले जमीन खिसक गए किसी को यकीन ही नहीं हो रहा की श्रेया (Shreya) अब इस दुनिया में नहीं रही.