दिल्ली एयरपोर्ट की गिरी छत वजह बताया जा रहा भारी बारिश, दरअसल कल रात से दिल्ली में भारी बारिश हो रही है, इसके साथ ही तेज हवाएं चल रही है जिस वजह से दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के छत की एक हिस्सा गिर गई है.
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने (Ram Mohan Naidu) वहाँ पहुंचकर वहाँ की जयजा ली.
टर्मिनल 1 की गिरी थी छत
बता दे की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) की टर्मिनल -1 (terminal -1) की छत गिरी है, दरअसल टर्मिनल 1 पर फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में गाड़ी लगी थी जिस दौरान टर्मिनल 1 की छत गिरी जिसके नीचे गाड़ियां दब गई, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की DCP उषा रंगनानी के अनुसार इस बड़ी हादसा में चार गाड़ियां छत से दबी.
यह भी पढ़े : अयोध्या मंदिर से पहले की जाती है हनुमानगढ़ी मंदिर की दर्शन, आख़िर क्यों
आठ लोग गंभीर रूप से घायल
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के छत गिरने से छत के नीचे लगी गाड़ियां दब गई, यह घटना सुबह 5:00 बजे की है इस बड़े हादसे में कैब ड्राइवर की मौत हो गई वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस, CISF और NDRF की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटी हैं, वहीं घायलों का इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में की जा रही है.
घटना के बाद केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात किए इसके साथ ही मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए एवं घायलों के परिवार को तीन-तीन लाख रुपए की मुआवजा देने की बात कही.