Patna Latest News: साइबर क्राइम दिन-ब-दिन नए-नए हथकंडे के साथ लोगों के अकाउंट तक पहुंच कर उनका अकाउंट खाली करते रहता है , कभी वह लोन की मैसेज भेज देते हैं ,कभी बिजली बिल जमा करने की तो कभी गैस कनेक्शन रद्द करने के नाम पर ठग लेते हैं।
शहर के कंकड़बाग निवासी गूगल पर डॉक्टर का नंबर सर्च कर रहा था वहां उसे एक नंबर मिला युवक ने नंबर पर कॉल किया लेकिन एक रिंग होते हीं कॉल कट हो गया थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से युवक के पास कॉल आया शातिर ठग कुछ देर तक युवक को अपनी बातों में फसाया और एक ऐप डाउनलोड करनी को कहा ,कहा कि आप ऐप डाउनलोड करो जिसमें आपको 5 रूपए खर्च होगी युवक ने उसके कहने पर वो ऐप डाउनलोड कर लिया थोड़ी देर बाद युवक के मोबाइल पर तीस हजार के ट्रांसफर का मैसेज आया तब युवक को होश आया कि वो ठगा गया।