मोहम्मद चांद और कर्मवीर पर दो-दो लाख रुपए का इनाम लगाया गया है, दोनों पटना के कुख्यातों पर ₹200000 का इनाम है जो भी इनका पता बताएगा उसे इनाम के तौर पर ₹200000 दिया जाएगा, वहीं गया के दो और नक्सलियों कमलेश रवानी और अनिल यादव को पकड़ने पर एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
सात अन्य अपराधियों पर भी इनाम
दरअसल बिहार पुलिस ने सात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है जिनमें से दो माओवादी हैं इन माओवादी को पकड़ने पर पुलिस ₹200000 इनाम देगी, बताया जा रहा है कि यह सभी अपराधी गया, पटना और समस्तीपुर के हैं, अपराधी को पकड़े जाने पर पकड़ने वाले को ₹200000 के इनाम दिए जाएंगे.
कई अलग-अलग तरह की अपराधों को दे चुके हैं अंजाम
धर्मवीर 10 अलग-अलग तरह के आपराधिक मामलों पर फरार चल रहा है, जबकि मोहम्मद चांद सात अलग-अलग तरह के आपराधिक मामलों पर फरार चल रहा है ये दोनों हर बार अलग-अलग तरह कि अपराधों को अंजाम देता है और पुलिस की नजरों से बच जाता है, अंततोगत्वा पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो भी दोनों अपराधी को पकड़ने में पुलिस की मदद करेगा उसे ₹200000 के इनाम दिए जाएंगे.