रमेश चौक बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad district) में मौजूद सांसद रमेश सिंह के नाम पर बना मशहूर चौक है पहले रमेश चौक (Ramesh Chowk) को Ramesh Chowk, know history (Maharajganj mode) के नाम से जाना जाता था लेकिन 90 के दशक में औरंगाबाद (Aurangabad) के सांसद रमेश सिंह के नाम पर इस स्थान का नाम रमेश चौक (Ramesh Chowk) रख दिया गया, रमेश चौक में 1989 में जिला परिषद द्वारा परिषद बाजार बनाया गया था इसे लोग परिषद बाजार कहते हैं.
बता दे की औरंगाबाद (Aurangabad) 26 जनवरी 1973 ई को जिला बना वही रमेश चौक की बात की जाए तो पहले इस स्थान को महाराजगंज मोड़ के नाम से जाना जाता था सन् 1990 में महाराजगंज मोड का नाम औरंगाबाद के पूर्व सांसद रमेश प्रसाद सिंह के नाम पर रमेश चौक (Ramesh Chowk) नाम रखा गया, हालांकि लंबे समय से इस जगह को सभी महाराजगंज मोड़ बोलते आए हैं लेकिन वर्तमान समय में यह रमेश चौक (Ramesh Chowk) नाम से प्रसिद्ध हो गया है.
इस स्थान का नाम जब सांसद रमेश सिंह के नाम पर रखा गया तो उस समय इस मोड़ पर ना तो उनकी प्रतिमा थी और ना ही यह चौक बना था यहां पर केवल एक गोल पत्थर रखा था 90 के दशक में रमेश सिंह के नाम पर छोटा सा घेरा बनाया गया और बाद में इस स्थान पर रमेश सिंह की प्रतिमा लगा दी गई साल 2015 में उनके प्रतिमा को और भी अच्छे से बना दिया गया.