बिहार की राजधानी पटना में 76 स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया, आदेश के अनुसार 21 सितंबर तक पटना के स्कूल बंद रहेंगे दरअसल गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया है इसी के चलते विद्यालय बंद करने के निर्णय लिए गए.
दियारा क्षेत्र में जल स्तर की वृद्धि के कारण लोगों में चिंता जनक माहौल बना हुआ है किसानों की फसले बर्बाद हो गई है एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई ऐसी स्थिति को देख डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है उन्होंने आदेश देते हुए कहा है कि प्रभावित क्षेत्र की सभी स्कूलें 21 सितंबर तक बंद रहेगी, डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है.
बंद की जाने वाली सभी स्कूलें अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, सदर, दानापुर, फतुहा, मनेर और मोकामा प्रखंडों में स्थित हैं, शनिवार को विद्यालयों को लेकर रिव्यू बैठक की जाएगी, गंगा की जलस्तर में कमी आई तभी विद्यालय खुलेंगे नहीं तो जलस्तर कम होने की इंतजार की जाएगी.