Gaya: कई दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का गया में कथा चल रहा था सोमवार को उनकी कथा की आखिरी दिन थी इस मौके पर उनसे मिलने भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता और उतर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी गया पहुंचे थे मनोज तिवारी ने बागेश्वर धाम के बाबा के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया.
बीते शुक्रवार को बागेश्वर धाम के बाबा अपने पूर्वजों के पिंडदान हेतु गया पहुंचे थे उन्होंने गया में रहकर कथा वाचन किया सोमवार को उनसे मिलने मनोज तिवारी आए थे मुलाकात के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मनोज तिवारी से कहा कि गुरु जीने का कल बताते है, जीवन को व्यवस्थित करते हैं, गुरु तन मन को चमकाते हैं, सत्य का बोध करवाते हैं.
बता दे की 28 सितंबर से बागेश्वर धाम के बाबा की कथा की शुरुआत हुई उन्होंने अपने कथा के माध्यम से गया पिंडदान का महत्व बताया, बता दे की बागेश्वर धाम के बाबा अपने कथा को समाप्त कर मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं.
गया के पंडा बाबा के मुताबिक मध्य प्रदेश के रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री के पूर्वज यहीं आकर पिंडदान किया करते थे यही वजह थी कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी पिंडदान हेतु यहां आए थे.