Bihar Flood: ड्यूटी पर तैनात इंजीनियर व अधिकारियों से हर पल बाढ़ की खबर ली जा रही है अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं ,जलस्तर के बढ़ने से लाखों लोग प्रभावित.
Bihar Flood Update: बिहार का सोक कही जाने वाले कोसी नदी ऐसे ही नहीं सोक का नाम पड़ा क्योंकि कोसी लाखो लोगो का सोक बना हुआ है ,कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से सुपौल, सरायगढ़, निर्मली ,किशनपुर और मरौना में 1 लाख 30 हजार प्रभावित हुए हैं और उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है सैकड़ों लोगों की तो देखते ही देखते जलधारा में घर विलुप्त हो गई उनका ठिकाना बह गया और खुले आसमान के नीचे बेसहारा बने भटक रहे हैं .
कोसी जलस्तर का रिकॉर्ड
बिहार का सोक कोसी नदी सुपौल जिले में स्थित है और आज (गुरुवार) अचानक जलस्तर बढ़ने लगा जिस से लोगों में हाहाकार मच गया जबकि जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड में आ चुके हैं डीएम कौशल कुमार ने बताया कोसी बराज के पास जलस्तर 1 लाख 46 हजार 620 क्यूसेक व नेपाल के बारह क्षेत्र का जलस्तर 21 हजार 800 क्यूसेक का रिकॉर्ड मापा गया है .
पीड़ित व पशुओं को खाना की सुविधा
बांध की देखभाल के लिए इंजीनियर को ड्यूटी पर तैनात किया गया है और उनसे पल-पल की खबर ली जा रही है वही पीड़ित लोगों के लिए खाना , मेडिकल ,पीने का पानी और सूखा राशन वितरण किया जा रहा है जबकि पशुओं के लिए चारा की सुविधा दी जा रही है.