बिहार के नवादा के देदौर गांव के कृष्णानगर टोले में बुधवार की रात दबंगों ने मिलकर महादलित परिवारों के लगभग 30 घरों को आग के हवाले कर दिया जिससे सभी के घरें जलकर राख हो गई इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
दरअसल इस गांव के लोग बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी दबंग का टीम वहां आ कर धमकी और उनके साथ मारपीट करने लगे और घरों में आग लगाने लगे, पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने 30 घरों को जलाया है वही डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के मुताबिक 21 घरें जली हैं, घटना के मुख्य आरोपी नंदू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही 10 और लोगों को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले ली है.
कृष्णा नगर टोली खुरई नदी के तट पर बसा है जहां रविदास और मांझी जाति के लोग रहते हैं.
अखिलेश यादव ने इस घटना के बारे में एकस पर पोस्ट किया उस पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा है महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.
अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है, सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.