औरंगाबाद में कई दवा दुकानों की छापेमारी की गई , छापेमारी के दौरान जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने के कारण कई दुकानें सील कर दी गई, जैसे ही छापेमारी की भनक अन्य दुकानदारों को लगी वे अपने-अपने दुकान बंद कर वहां से भाग निकले.
दरअसल मंगलवार को औरंगाबाद के रफीगंज में दवा दुकानों की छापेमारी की गई छापेमारी की भनक सुनते ही दुकानदार अपने-अपने दुकान बंद कर भाग निकले, बता दे कि दुकानदारों की जांच के हेतु औषधि निरीक्षक संजय कुमार, हरे राम सिंह और औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार गए थे, हालांकि छापेमारी की खबर सुन विभिन्न दुकानें बंद हो गई थी लेकिन शांति मेडिकल हॉल खुल पाया गया शांति मेडिकल हॉल के जांच के दौरान दुकानदार से लाइसेंस एवं अन्य तरह की कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन दुकान मालिक द्वारा लाइसेंस एवं अन्य तरह के दस्तावेज प्रस्तुत न किया जा सका जिससे दुकान सील कर दी गई.
शांति मेडिकल हॉल के अलावा बच्चा अस्पताल और चार्ली मेडिकल हॉल का भी निरीक्षण किया गया चार्ली मेडिकल हॉल के निरीक्षण के दौरान वहां एक संदिग्ध औषधि का नमूना मिला बता दें कि इस औषधि की जांच की जा रही है.