बिहार में एक जंक्शन ऐसा भी है जहां एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेनों की ठहराव नहीं होती है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत आने वाले सोन नगर जंक्शन में रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि सरकार द्वारा यहां किसी भी प्रकार की सुविधा का ख्याल नहीं रखा जाता.
राजकिशोर गुप्ता के अनुसार सोन नगर जंक्शन पर 20 वर्षों से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था लेकिन कोरोना काल से यहां एक भी ट्रेन नहीं रुकती.
कोरोना काल से पहले रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi-Varanasi Intercity express), (रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस Ranchi-Ajmer garib Nawaz express), संबलपुर वाराणसी इंटरसिटी (sambalpur Varanasi intercity), जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस (Jammu tawi-Kolkata express), हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस (Howrah-Dehradun express) ट्रेन का ठहराव होता था लेकिन कोरोना काल से यहां ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था जिसके बाद से अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है अब ऐसे में नबीनगर, दाउदनगर एवं बारुण के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए डेहरी ऑन सोन जाना पड़ता है.