औरंगाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को पक्का मकान निर्माण होने की उम्मीद जगी है, बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के 2680 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने वाला है, हालांकि इस योजना में पहले की अपेक्षा राशि कम दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया की जा रही है, अब ऐसे में प्रधानमंत्री आवास मिलने की उम्मीद जगी है, योग्य लाभुकों को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने की संभावना है.
पंचायत के सहायक द्वारा सभी लाभुकों के घर पहुंच कर उनके आधार कार्ड, जॉब कार्ड, वास भूमि संबंधी साक्ष्य, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर अपलोड किया जा रहा है इस सत्यापन के क्रम में अगर लाभुक अयोग्य पाए जाते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया जाएगा, साल 2019-20 में योग्य लाभुकों को सर्वे कराकर ग्राम सभा से अनुमोदन लिया गया था.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ₹10000 राशि कम की गई है अब लाभुकों को तीन किस्तों में 20 हजार रुपए दिए जाएंगे.