मानसरोवर झील (Lake Mansarovar) को हिंदू एवं बौद्ध धर्म में पवित्र स्थान माना गया है इसके साथ ही जैन धर्म के लिए भी यह स्थान महत्वपूर्ण माना जाता है बताया जाता है कि बौद्ध धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव (Rishabhdev) की निर्वाण प्राप्ति यहीं पर हुई थी, यह बहुत ही पुराना झील है बताया जाता है कि यह झील सर्वप्रथम ब्रह्मा देव के मन में उत्पन्न हुई थी.
मानसरोवर झील कहां स्थित है
मानसरोवर झील (Lake Mansarovar) तिब्बत (Tibet) में स्थित है, बता दें कि यह चीन के कब्जे वाले तिब्बत (Tibet) में मौजूद है, माउंट कैलाश के दक्षिण में मानसरोवर और गुरला मंदत की चोटियों के दक्षिण के आगे है.
मानसरोवर झील का इतिहास
मानसरोवर (Mansarovar) का शाब्दिक अर्थ मन का सरोवर होता है, बताया जाता है कि मानसरोवर (Mansarovar) की उत्पत्ति का विचार सबसे पहले ब्रह्मा देव के मन में आई थी हिंदू कथाओं के अनुसार मानसरोवर झील (Lake Mansarovar) के पास ही कुबेर नगरी थी.
यह भी पढ़े : दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा, दिल्ली एयरपोर्ट की गिरी छत, एक व्यक्ति की मौत छह घायल
मानसरोवर झील क्यों प्रसिद्ध है
प्रत्येक वर्ष हजारों लोग मानसरोवर (Mansarovar) की यात्रा करते हैं हिंदू समुदाय के लोगों के साथ-साथ बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म के लोग भी इस यात्रा में शामिल होते हैं, मानसरोवर झील (Lake Mansarovar) के निकट भगवान शिव एवं देवी पार्वती कि वास है इसलिए मानसरोवर की हिंदू धर्म में बड़ी मान्यता है, यह हिंदू धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है.
मानसरोवर से निकलने वाली नदियां
- सतलज
- ब्रह्मपुत्र
- गंगा
- एवं सिंधु