Sunday, September 8, 2024
More
    HomeEntertainmentBollywoodनहीं सुन सकतीं अब अलका याग्निक

    नहीं सुन सकतीं अब अलका याग्निक

    -

    (Alka Yagnik) अलका याग्निक एक दुर्लभ बीमारी की शिकार हो गई हैं, जिससे उनके सुनने की क्षमता पर असर पड़ी है. अलका याग्निक ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अचानक उन्हें सुनाई देना बंद हो गया, दरअसल अलका याग्निक हवाई यात्रा के बाद विमान से निकली तो उन्हें अचानक ऐसा महसूस हुआ जैसे उन्हें कुछ भी ना सुनाई दे रहा हो, आखिर अलका को इस तरह की बीमारी क्यों हुई, क्या कारण हो सकता है आईए विस्तार पूर्वक जानते हैं.

    कोरोना वायरस की वजह से सुनने की क्षमता पर पड़ी असर

    बताया जा रहा है कि अलका को अचानक कुछ भी नहीं सुनाई देना कॉविड वायरस हो सकती है क्योंकि उनके मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है कि अलका कोरोना वायरस का शिकार हो चुकीं हैं.

    मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने जब इस बीमारी की जांच करवाया तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ी है, हालांकि कोविड की वजह से लोगों में हार्ट अटैक की समस्या देखी गई लेकिन कोविड की वजह से सुनने की क्षमता पर असर पड़े इस तरह के केस बहुत कम पाए गए.

    यह भी पढ़े :अलका याग्निक की जीवनी हिंदी में (Alka Yagnik Biography In Hindi)

    इस बड़े झटके ने पूरी तरह से चौंका दिया है

    अलका याग्निक ने अपनी एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (Rare Sensory Neural Nerve Hearing Loss) का पता चला है, दरअसल 17 जून को अलका याग्निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट किया था और अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था, फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरे सभी फॉलोअर्स, दोस्तों, प्रसंस्को एवं शुभचिंतकों के लिए, कुछ हफ्ते पहले मैं जब हवाई यात्रा कर फ्लाइट से बाहर निकली तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही हूं, इस घटना के बाद के हफ़्तों में कुछ हिम्मत जुटाकर, मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं, मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (Rare Sensory Neural Nerve Hearing Loss) के रूप में इसका डायगनोज किया है, इस अचानक बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है, मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूं, इसके साथ ही अलका ने सभी को अपने लिए प्रार्थना करने को कहा.

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts