इन दिनों शिक्षण संस्थान की गलियारी में हलचल है, दिल्ली में छात्रों की मौत के बाद प्रशासन एक्टिव है, जिला प्रशासन प्रत्येक कोचिंग को जांच का आदेश दिया है ऐसे में जांच की एक टीम खान सर (Khan Sir) के कोचिंग का दौरा किया , जांच होते ही खान सर (Khan Sir) के कोचिंग में कमियां मिली.
दिल्ली के हादसे के बाद जिला प्रशासन पटना में एक्टिव हो चुकी है , पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह (Dr Chandrashekhar Singh) के निर्देश में पटना के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ 6 बिंदु ऑन को रेखांकित किया गया है।
यह भी पढ़े : जयपुर बना दिल्ली , भरा बेसमेंट में पानी हुई तीन लोगों की मौत
खान सर (Khan Sir) के कोचिंग को एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर (Shrikant Kundlik Khandekar) के नेतृत्व में जांच की गई जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई ऐसे में अब खान सर (Khan Sir) के कोचिंग को भी बंद कर दिया गया।
खान सर ने दिया आश्वासन
जांच के बाद कागजात में कमियां मिलते ही खान सर ने एसडीओ को डॉक्यूमेंट्स दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है, बता दे की खान सर (Khan Sir) के कोचिंग में कमियां के तौर पर छात्रों का संख्या ज्यादा और जगह कम पाया गया है, साथ ही खान सर ने कोचिंग में छुट्टी भी दे दिया था, हालांकि वे कार्यालय में जाकर बातचीत करेंगे ।
बताते चले कि एसडीओ ने किसी भी कोचिंग पर करवाई नहीं की है त्रुटियां सुधारने का मौका दिया है फैसले की सुनवाई डी एम का होगा।