Sunday, September 8, 2024
More
    HomeEducationक्या आप जानते हैं होमवर्क के आविष्कारक कौन हैं 

    क्या आप जानते हैं होमवर्क के आविष्कारक कौन हैं 

    -

    शिक्षा का महत्व लंबे समय से रहा है, हर कोई शिक्षा ग्रहण कर अच्छा इंसान बनना चाहता है, शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को होमवर्क जरूर दी जाती है, यूं कहे तो शिक्षक एवं छात्रों के लिए होमवर्क रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है.

    अध्ययन के दौरान आपने भी होमवर्क जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि होमवर्क का आविष्कार किसने किया, सायद कुछ ही लोग जानते होंगे कि होमवर्क का आविष्कारक कौन है, क्या आप जानना चाहते हैं कि होमवर्क के आविष्कारक कौन है अगर हां तो चलिए मैं आपको बताती हूं.

    यह भी पढ़े : Champions trophy के लिए BCCI का बड़ा फैसला , भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं

    होमवर्क की आविष्कार कब हुई थी

    अगर आप अभी छात्र जीवन में है तो प्रतिदिन आपको होमवर्क जरूर दी जाती होगी, क्या आपने कभी सोचा है कि होमवर्क के आविष्कारक कौन होंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दे की होमवर्क का आविष्कार रॉबर्टो नेवीलियस (Roberto Navelius) ने की थी बता दे कि यह इटेलियन शिक्षक थे सर्वप्रथम उनके मन में ही होमवर्क का विचार आया था.

    बता दें कि रॉबर्टो नेवेलिस (Roberto Navelius) ने 1095 में होमवर्क का आविष्कार किया था इनके अलावा कई और नाम है जिसे होमवर्क का आविष्कारक माना जाता है. 

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts